शर्लिन चोपड़ा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे राखी सावंत के एक्स-हसबैंड आदिल दुर्रानी का समर्थन करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उन्हें राखी पर भड़कते हुए भी देखा जा सकता है।
एंटरटेनमेंट डेस्क. राखी सावंत एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। उनके पूर्व पति आदिल दुर्रानी ने जेल से बाहर आने के बाद उनके खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है। इस बीच राखी की एक दुश्मन आदिल के सपोर्ट में उतर आई है। हम बात कर रहे हैं शर्लिन चोपड़ा की, जिन्होंने हाल ही में आदिल दुर्रानी के साथ मिलकर राखी सावंत के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिनमें शर्लिन राखी पर भड़कती नजर आ रही हैं। शर्लिन ने इस बातचीत में अपने पुराने विवाद का जिक्र भी किया है। दरअसल, शर्लिन ने आरोप लगाया था कि राखी ने 2022 में उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो मीडिया में लीक किए थे। अब शर्लिन का कहना है कि इस बात के लिए राखी ने अब तक उनसे माफी नहीं मांगी है। गुस्से में शर्लिन राखी को जमकर खरी-खोटी सुना रही हैं। यहां तक की उन्होंने राखी की ख़ुदकुशी की धमकी पर भी रिएक्शन दिया। शर्लिन ने कहा, "सरेआम मीडिया के सामने एक महिला के आपत्तिजनक फोटोज और वीडियो दिखाए और वो महिला आज भी जिंदा है और आपके सामने बैठी हुई है तो शर्म आनी चाहिए उसे।" बता दें कि राखी ने आदिल पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए उन्हें जेल भिजवा दिया था। अब आदिल ने दावा किया है राखी ने कुछ लोगों के साथ मिलकर उन्हें साजिश के तहत फंसाया है।
और पढ़ें…
PHOTOS: ब्रेकअप की ख़बरों के बीच साथ दिखे मलाइका-अर्जुन, लंच डेट पर इस अंदाज़ में नजर आए
SRK की 'जवान' का एक टिकट 1100 रुपए का, फिर भी मिनटों में सब बिक गए
'ग़दर 2' को एंटी-पाकिस्तानी कहने पर भड़के सनी देओल, बोले - सीरियसली...