शिल्पा शेट्टी का वो VIDEO जिसने तूफान खड़ा कर दिया था...

फिटनेस को लेकर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। एक्ट्रेस को देखकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है कि वो लगभग 50 साल की होंगी।

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के चाहने वाले पूरी दुनिया में हैं, ये तो सच है। आज भी वो कई लोगों के क्रश हैं। 49 साल की उम्र में भी उन्होंने अपनी फिटनेस और स्मार्टनेस बरकरार रखी है। लेकिन क्या आप सोच सकते हैं कि जब शिल्पा जवान रही होंगी, तो उन पर कितने लोग फिदा रहे होंगे? ये कहना गलत नहीं होगा कि बहुत से लोग उनके साथ डेटिंग करना चाहते थे। पर अगर कोई शिल्पा शेट्टी को अचानक से पकड़कर उनके ऊपर लुढ़क जाए, तो कैसा लगेगा? जी हां, एक ऐसा ही शॉकिंग वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी बेड पर लेटी हुई दिख रही हैं। तभी अमेरिकन एक्टर डिर्क बेनेडिक्ट उन्हें अचानक से पकड़ लेते हैं, उनके ऊपर लुढ़क जाते हैं और उनकी कमर को पकड़कर उन्हें किस करने लगते हैं!

हालांकि वीडियो के आखिर में शिल्पा शेट्टी भी ज़ोर से हंसती हुई दिखाई देती हैं, जैसे कुछ हुआ ही न हो। दरअसल, ये अशोभनीय और अश्लील घटना 2007 की है। ये वाकया विवादित रियलिटी शो बिग ब्रदर 5 में हुआ था। बिग बॉस की तरह ही अमेरिका में होने वाले इस शो को भी विवादों और अश्लीलता के लिए जाना जाता है। शिल्पा शेट्टी और एक्टर डिर्क बेनेडिक्ट इस शो में बतौर प्रतियोगी हिस्सा ले रहे थे। बता दें कि शिल्पा शेट्टी ने ये शो जीता था। लेकिन अब इस शो का ये वीडियो वायरल हो रहा है। 

Latest Videos

 

बता दें कि उस समय शिल्पा शेट्टी की शादी नहीं हुई थी। ये घटना 2007 की है और शिल्पा ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 2009 में शादी की थी। उस समय शिल्पा की खूबसूरती पर डिर्क फिदा हो गए थे। उन्हें बिग ब्रदर के घर में ही शिल्पा से प्यार हो गया था। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब शिल्पा शेट्टी बेड पर लेटी हुई थीं, तभी डिर्क उनपर टूट पड़े और उनकी कमर को पकड़कर उन्हें किस करने लगे। कैमरे की परवाह किए बिना उन्होंने ये अश्लील हरकत की थी। हालांकि शुरुआत में शिल्पा थोड़ा असहज दिखीं, लेकिन बाद में उन्होंने इसे मज़ाक में टाल दिया! शो में शामिल 11 हाउसमेट्स में से शिल्पा भी एक थीं और उन्होंने ही ये शो जीता था। 

शिल्पा और राज कुंद्रा की बात करें, तो 2021 में शिल्पा की ज़िंदगी में तूफान आ गया था। उनके पति राज कुंद्रा पोर्न फिल्म केस में फंस गए थे। उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। लेकिन अब ये कपल मुश्किलों से बाहर आ चुका है। इसी बीच खबर उड़ी थी कि शिल्पा ने राज से पैसे के लिए शादी की थी। इस पर भड़कते हुए एक्ट्रेस ने कहा था कि ये सच है कि जब मैंने राज से शादी की थी, तो वो अमीर थे। लेकिन उस समय मैं कितनी अमीर थी, ये लोग गूगल क्यों नहीं कर लेते। मैं पहले से ही अमीर थी। मैं अपनी सारी ज़रूरतें खुद पूरी कर सकती हूं। पहले भी और आज भी मैं अपना टैक्स खुद भरती हूं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts