शिल्पा शिरोडकर को लोग क्यों कहने लगे थे पनौती? वजह सुन हो जाएंगे हैरान

Published : May 31, 2025, 04:47 PM IST
Shilpa Shirodkar

सार

बिग बॉस फेम शिल्पा शिरोडकर ने अपने करियर के शुरुआती दौर के संघर्षों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि कैसे उन्हें पनौती तक कहा गया और उनकी फिल्में अचानक बंद हो जाती थीं। जानिए, क्या थी इसके पीछे की असली वजह?

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शिरोडकर जब से बिग बॉस में आई हैं, तब से एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं। वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने खुलासा किया एक समय था, जब लोग उन्हें पनौती तक कहने लगे। वहीं जब उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई, तो लोग शॉक हो गए।

शिल्पा शिरोडकर का खुलासा

शिल्पा शिरोडकर ने कहा, '9 अगस्त को, मैंने फिल्मालय स्टूडियो में अपना मुहूर्त किया। ये सबसे बड़े लॉन्च पैड में से एक था। सावन जी 'सौतन की बेटी' बना रहे थे, और मैं टाइटल रोल निभा रही थी। इससे बड़ा मेरे लिए कुछ भी नहीं हो सकता था, लेकिन दो साल बाद, कुछ भी नहीं हुआ और यह फिल्म बंद हो गई। सावन जी ने कहा कि मैं फिल्म नहीं बना रहा हूं। अगर आपको बाहर से कुछ मिलता है, तो ले लो।'

इसके बाद, शिल्पा, बोनी कपूर और सुरिंदर कपूर के साथ फिल्म 'जंगल' में संजय कपूर के साथ नजर आने वाली थीं, लेकिन फिर उन्होंने उस विचार को छोड़ दिया और फिल्म प्रेम बनाने का फैसला किया। ऐसे उनकी यह फिल्म भी कभी न बन सकी।

शिल्पा को इस वजह से लोगों ने सुनाई थी खरी खोटी

शिल्पा शिरोडकर ने बताया कि इंडस्ट्री में उनके जानने वाले कुछ लोगों ने गपशप करना शुरू कर दी। जिसके बाद उनके एक शुभचिंतक ने मिथुन चक्रवर्ती से संपर्क किया और कहा, 'दादा, इस लड़की की दो फिल्में बंद हो गई हैं और अब इंडस्ट्री उसे तरह-तरह के नाम से पुकार रही है- कृपया उसे लॉन्च करें।' इस बारे में बात करते हुए शिल्पा ने आगे कहा, ‘मैं बदकिस्मत हूं, एक पनौती हूं। जब भी मैंने कोई बड़ी फिल्म साइन की, वो बंद हो गई है, लेकिन अगर आपके पास मजबूत पारिवारिक सपोर्ट है, तो ये बातें मायने नहीं रखती हैं। ’

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें