Sholay The Final Cut ने दूसरे दिन मारी लंबी छलांग, धमेंद्र-अमिताभ बच्चन की फिल्म ने कर ली इतनी कमाई

Published : Dec 14, 2025, 07:11 AM IST
Sholay The Final Cut Box Office Collection

सार

धर्मेंद्र के निधन के बाद दोबारा रिलीज हुई उनकी फिल्म ‘शोले’ बॉक्स ऑफिस पर बेहतर परफॉर्मेंस दे रही है। अपेक्षाकृत कम स्क्रीन पर रिलीज हुई इस फिल्म के कलेक्शन में दूसरे दिन पहले दिन के मुकाबले 60 फीसदी से ज्यादा की ग्रोथ देखी गई।

1975 में रिलीज हुई फिल्म 'शोले' को दोबारा 'शोले : द फाइनल कट' के नाम से रिलीज किया गया है। 12 दिसंबर को थिएटर्स में आई इस एक्शन एडवेंचर फिल्म ने धीमी शुरुआत के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर रफ़्तार पकड़ ली है। दूसरे दिन इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लंबी छलांग लगाई। पहले दिन के मुकाबले इसकी कमाई में आया उछाल लगभग 60 फीसदी से ज्यादा है। खास बात यह है कि इस फिल्म को सिर्फ 1000 के आसपास स्क्रीन मिली हैं। फिर भी फिल्म की कमाई के जो आंकड़े आ रहे हैं, वे यह साबित कर रहे हैं कि 50 साल बाद भी ऑडियंस के बीच इस फिल्म का वही क्रेज बरकरार है।

'शोले : द फाइनल कट' ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रेकिंग वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'शोले : द फाइनल कट' ने री-रिलीज के बाद दूसरे दिन लगभग 50 लाख रुपए की कमाई की, जो पहले दिन के मुकाबले करीब 66 फीसदी ज्यादा है। फिल्म ने पहले दिन तकरीबन 30 लाख रुपए कमाए थे। दो दिन का इस फिल्म का कुल कलेक्शन 80 लाख रुपए पहुंच गया है। अगर 1975 में हुई इस फिल्म की ओरोजिनल रिलीज से तुलना की जाए तो री-रिलीज में यह काफी आगे चल रही है। हालांकि, इस बात को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता है कि 50 साल पहले के टिकट प्राइस और आज के टिकटों की कीमत में ज़मीन आसमान का अंतर है।

यह भी पढ़ें : Sholay The Final Cut: धर्मेंद्र की फिल्म ने री-रिलीज में बनाया रिकॉर्ड!

 

1975 में 'शोले' ने दो दिन में कितनी कमाई की थी?

1975 में 'शोले' का पहले दिन का कलेक्शन लगभग 8 लाख रुपए था, जबकि दूसरे दिन यह गिरकर 7 लाख रुपए पहुंच गया था। दो दिन में इस फिल्म ने उस वक्त 15 लाख रुपए कमाए थे। तीसरे दिन से इसकी कमाई के आंकड़ों में बंपर ग्रोथ देखी गई थी और इसका पहले वीकेंड का कलेक्शन 25 लाख रुपए और पहले हफ्ते का कलेक्शन 69 लाख रुपए हो गया था। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का निर्माण उस वक्त 3 करोड़ रुपए में हो गया था, जबकि भारत में इसने लाइफटाइम 15 करोड़ और वर्ल्डवाइड ग्रॉस 50 करोड़ रुपए का कारोबार किया था। फिल्म में धर्मेंद्र, अमिताभ बच्चन, हेमा मालिनी, संजीव कुमार, अमजद खान और जया बच्चन जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई थी।

यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र का वो काम अधूरा रह गया

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

30 years of Rani Mukerji: रणबीर कपूर ने रानी मुखर्जी के सफर को बताया ऐतिहासिक, मर्दानी 3 पर जताया गर्व
Battle Of Galwan Movie: शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान खान की बैटल ऑफ गलवान में नया ट्विस्ट