Sholay The Final Cut Day 4 Collection: धर्मेंद्र की फिल्म पहले सोमवार ही ढेर, कर पाई बस इतनी कमाई

Published : Dec 16, 2025, 08:53 AM IST
hema malini film sholay

सार

शोले द फाइनल कट ने चौथे दिन 15 लाख रुपए कमाए। पहले दिन 30 लाख से शुरू होकर दूसरे दिन 50 लाख और तीसरे दिन 60 लाख पहुंची, लेकिन सोमवार को 75% गिरावट। कुल 4 दिन में भारत नेट 1.55 करोड़, वर्ल्डवाइड 1.81 करोड़।  1975 में आई ओरिजिनल फिल्म से अभी आगे।

धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन स्टारर 'शोले : द फाइनल कट' के कलेक्शन में सोमवार को बड़ी गिरावट दर्ज की गई। यह गिरावट इतनी बड़ी है कि फिल्म के आगे के सर्वाइवल पर सवालिया निशान छोड़ रही है। जी हां, अगर पहले दिन के मुकाबले देखें तो इस फिल्म ने 50 फीसदी कम और तीसरे दिन से तुलना करें तो इसने 75 फीसदी कम कमाई की है। हालांकि, वीकेंड के मुकाबले वीक डेज में कमाई में कमी आना स्वाभाविक है, लेकिन इतनी गिरावट किसी भी फिल्म के लिए चिंतनीय हो सकती है।

'शोले : द फाइनल कट' ने चौथे दिन कितनी कमाई की?

'शोले : द फाइनल' कट ने रिलीज के बाद पहले सोमवार यानी चौथे दिन लगभग 15 लाख रुपए की कमाई की। जबकि इससे पहले दो दिन तक इसने लगातार ग्रोथ दर्ज की थी। रमेश सिप्पी के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर ने पहले दिन सिर्फ 30 लाख रुपए कमाए थे। दूसरे दिन इसकी कमाई में 66 फीसदी की ग्रोथ आई और इसने 50 लाख रुपए कमा लिए। तीसरे दिन 20 फीसदी की बढ़त के साथ इस फिल्म का कलेक्शन 60 लाख रुपए रहा था। कुल मिलाकर चार दिन में इस फिल्म ने भारत में नेट 1.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है। वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल का ग्रॉस कलेक्शन 1.81 करोड़ रुपए से ज्यादा हो गया है।

यह भी पढ़ें : Dharmendra सहित 'शोले' के 17 एक्टर की हो चुकी मौत

ओरिजिनल रिलीज से अब भी आगे चल रही 'शोले : द फाइनल कट'

अगर तुलात्मक नजरिये से देखें तो 12 दिसंबर 2025 को आई  'शोले : द फाइनल कट' अब भी 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई इसकी ओरिजिनल रिलीज के मुकाबले आगे चल रही है। 50 साल पहले इस फिल्म ने पहले सोमवार को 13 लाख रुपए का कलेक्शन किया था, जो उस समय के हिसाब से काफी ज्यादा था।  री-रिलीज के बाद पहले सोमवार का कलेक्शन 15 लाख रुपए हुआ है। 

यह भी पढ़ें : Dharmendra के कमाए वो 125 रुपए, जिनकी वजह से 19 की उम्र में हुई थी उनकी पहली शादी

खैर, बात 'शोले : द फाइनल कट' की खासियत की करें तो इसे 4K रिजॉल्युशन और 5.1 डॉल्बी साउथ के साथ रिलीज किया गया है। इसके अलावा फिल्म में दो डिलीटेड सीन भी जोड़े गए हैं। इनमें एक फिल्म कि एंडिंग है। फिल्म में वह ओरिजिनल एंडिंग दिखा गई है, जिसे दिखाने की मंजूरी 1975 में इमरजेंसी के दौरान सेंसर बोर्ड ने नहीं दी थी। उस वक्त मेकर्स को क्लाइमैक्स फिर से शूट करना पड़ा था। फिल्म में धर्मेंद्र और अमिताभ बच्चन के अलावा अमजद खान, संजीव कुमार, हेमा मालिनी और जया बच्चन जैसे कलाकारों ने अहम् भूमिका निभाई है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar रणवीर सिंह को मिली नई फिल्म, सामने आया नाम, कहानी-शूटिंग से जुड़ी अपडेट भी जानें
28 साल पुरानी बॉर्डर की स्टार कास्ट फीस, सनी देओल या अक्षय खन्ना किसे मिली ज्यादा रकम