आजादी के दिन खौफ का आतंक मचाएगी Stree 2, श्रद्धा-राजकुमार की मूवी का धांसू टीजर

Published : Jun 25, 2024, 12:15 PM ISTUpdated : Jun 25, 2024, 12:27 PM IST
Shraddha Kapoor-Rajkummar Rao Film Stree 2 Teaser

सार

Shraddha Kapoor-Rajkummar Rao Film Stree 2 Teaser. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 का टीजर मंगलवार को रिलीज किया गया। टीजर काफी खौफना है साथ ही ये दर्शकों को हंसा भी रहा है। बता दें कि फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होगी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) और राजकुमार राव (Rajkummar Rao) की मोस्ट अवेटेड फिल्म स्त्री 2 (Stree 2) का टीजर मंगलवार को जारी किया गया। सामने आया ट्रेलर सस्पेंस और थ्रिलर से भरा पड़ा है। सामने आए 1 मिनट कुछ सेकंड के टीजर को देख कर यह कहा जा रहा है कि इस बार दर्शकों डर का डोज डबल देखने मिलेगा। स्त्री 2 पहले पार्ट से भी ज्यादा डरावनी होगी। इस बार मेकर्स ने स्त्री 2 में सस्पेंस, कॉमेडी और डर जबरदस्त तड़का लगाया है। फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक हैं। इसे मैडॉक फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले दिनेश विजन और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। 2018 में आई फिल्म स्त्री का सीक्वल है स्त्री 2, जो इसी साल 15 अगस्त को रिलीज होगी।

 

 

राजकुमार राव ने शेयर किया स्त्री 2 का टीजर

राजकुमार राव ने फिल्म स्त्री 2 का टीजर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। टीजर शेयर कर उन्होंने लिखा- इस बार चंदेरी में आजादी के दिन होगा आतंक। लीजेंड आ रहा है लौटकर 15 अगस्त को। #Stree2 #SheIsBack #Stree2Teaser. स्त्री 2 का टीजर देखते ही फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे है। एक ने लिखा- ओ स्त्री तू जल्दी आना। एक ने लिखा- साल का सबसे बेस्ट टीजर। एक अन्य ने लिखा- @shraddhakapoor ओ स्त्री तुस्सी छा गए। वहीं, कुछ ने लिखा कि वे फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते। इसी तरह अन्य भी कमेंट्स किए।

Stree 2 स्टार कास्ट

डायरेक्टर अमर कौशिक की फिल्म Stree 2 में राजकुमार राव-श्रद्धा कपूर के अलावा पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बैनर्जी, अपारशक्ति खुराना लीड रोल में है। फिल्म में वरुण धवन और तमन्ना भाटिया का कैमियो है। आपको बता दें कि अमर कौशिक ने 2018 में स्त्री के जरिए निर्देशन की दुनिया में कदम रखा था। 23 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 180.76 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में एक रही थी। 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही स्त्री 2 पहले 30 अगस्त को रिलीज होने वाली थी। कहा जा रहा है कि फिल्म को थिएटर में रिलीज होने के बाद अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें...

क्या है 58 के Salman Khan के सिंगल होने का राज, चौंका देगा बड़ा खुलासा

दोस्त की बीवी पर आया दिल, मिलना-जुलना इतना बढ़ा कि हो गई प्रेग्नेंट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें