नए पोस्टर के साथ Emergency की न्यू रिलीज डेट, दिखा कंगना रनोट का धांसू लुक

Published : Jun 25, 2024, 10:46 AM ISTUpdated : Jun 25, 2024, 11:11 AM IST
Kangana Ranaut Announces New Date Of Emergency

सार

Kangana Ranaut Announces New Date Of Emergency. कंगना रनोट ने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म इमरेंसी की नई रिलीज डेट कुछ मिनट पहले ही रिवील की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर नया पोस्टर शेयर कर बताया कि उनकी फिल्म इमरजेंसी कब आ रही है।  

एंटरटेनमेंट डेस्क. कंगना रनोट (Kangana Ranaut) की फिल्म इमरजेंसी (Emergency) की रिलीज का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज बार-बार टाली जाने के बाद अब इसकी फाइनल डेट रिवील की गई है। लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कंगना ने अब जाकर आखिरकार फिल्म की नई रिलीज डेट शेयर की। बता दें कि फिल्म की नई रिलीज डेट के साथ कंगना ने नया पोस्टर भी शेयर किया है, जिसमें उनका लुक धांसू नजर आ रहा है। उन्हें पहचान पाना मुश्किल हो रहा है। कंगना ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर कर बताया कि उनकी फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

कंगना रनोट की फिल्म Emergency

कगंना रनोट ने कुछ मिनट पहले ही फिल्म Emergency का नया पोस्टर शेयर की मूवी की रिलीज डेट बताई। उन्होंने लिखा- स्वतंत्र भारत के सबसे काले अध्याय के 50वें साल की शुरुआत, 6 सितंबर 2024 को सिनेमाघरों में #KanganaRanaut #Emergency की घोषणा। भारतीय लोकतंत्र के इतिहास के सबसे विवादास्पद प्रकरण की विस्फोटक गाथा। #EmergencyOn6Sept दुनियाभर के सिनेमाघरों में। बता दें कि फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले कर रही हैं। इस फिल्म का डायरेक्शन भी कंगना ने ही किया है। फिल्म की रिलीज डेट जानकर फैन्स काफी एक्साइडेट है। एक ने लिखा- भारतीय संविधान के सबसे काले अध्याय को देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकता। एक ने मांग की- फिल्म को टैक्स फ्री करना चाहिए। एक बोला- ये मूवी ब्लॉकबस्टर होनी चाहिए। एक ने लिखा- क्वीन ऑफ बॉलीवुड। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

फिल्म Emergency की स्टारकास्ट

कंगना रनोट की फिल्म Emergency की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े, महीमा चौधरी, मिलिंद सोमन,विशाख नायर, सतीश कौशिक, लैरी न्यू यॉर्कर, क्रिस्टोफ गाइबेट, मनवीर चौधरी, जेबा हुसैन, राजू कुमार आदि है। पहले ये फिल्म जून में ही रिलीज होनी थी। आपको बता दें कि कंगना ने लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी है। उनकी पिछली 6 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। 2023 में आई आखिरी फिल्म तेजस, जिससे कंगना को काफी उम्मीदें थी सुपरफ्लॉप साबित हुई। बता दें कि कंगना एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर में भी काम कर रही है। ये फिल्म हिंदी-तमिल में बनेगी।

ये भी पढ़ें...

58 के Salman Khan को है ऐसी दुल्हन की तलाश, इसलिए हैं अभी तक कुंवारे

दोस्त की बीवी पर आया दिल, मिलना-जुलना इतना बढ़ा कि हो गई प्रेग्नेंट

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें