
सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (social media Instagram ) पर लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स (Followers) वाले सेलेब्रिटीज़ की कोई कमी नहीं है. भारत में सबसे ज़्यादा प्रभावशाली हस्ती कौन है, इस सवाल का एक ही जवाब है- विराट कोहली (Virat Kohli). इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की किस्मत ही बदल गई है. 'स्त्री 2' के बाद श्रद्धा न सिर्फ़ बॉलीवुड में बल्कि दुनियाभर में मशहूर हो रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में भी ज़बरदस्त इज़ाफ़ा हुआ है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़कर श्रद्धा कपूर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई हैं.
प्रधानमंत्री मोदी को पछाड़ने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स वाले तीसरे भारतीय बन गई हैं. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 270 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद श्रद्धा कपूर के 92.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफ़र तय करने वाली और एक के बाद एक फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्मों का निर्माण भी कर रही हमारी देसी गर्ल प्रियंका के फॉलोअर्स की संख्या भी कम नहीं है. विराट कोहली के बाद सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं. प्रियंका के 91.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
'स्त्री 2' के प्रमोशन में व्यस्त श्रद्धा कपूर एक तरफ जहां फिल्म की सफलता का आनंद ले रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके फॉलोअर्स की संख्या में हुई बढ़ोतरी ने उनकी खुशी को दोगुना कर दिया है. खास बात यह है कि उन्होंने इस मामले में मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है. पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर 91.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर आए इस बदलाव के बावजूद पीएम मोदी एक्स पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. विराट कोहली और श्रद्धा कपूर के फॉलोअर्स की संख्या में भले ही ज़मीन-आसमान का अंतर हो, लेकिन फैंस ने श्रद्धा की इस उपलब्धि की सराहना की है.
अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2', 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही इस फिल्म ने 386 करोड़ रुपये की ग्लोबल कमाई के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
श्रद्धा कपूर नंबर वन हैं: फैंस : ऐसी चर्चा है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ लंदन में बसने वाले हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से कोहली लंदन में ही हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा पहले ही विदेश में शिफ्ट हो चुकी हैं. ऐसे में फैंस का कहना है कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स वाली सेलेब्रिटी श्रद्धा कपूर ही हैं.
फॉलोअर्स की लिस्ट पर नज़र डालें तो नरेंद्र मोदी के बाद आलिया भट्ट का नंबर आता है. उनके 85.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके बाद कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण का नंबर है. इन दोनों के क्रमशः 80.4 और 79.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं.
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।