मोदी को पछाड़ 3rd नं पर श्रद्धा कपूर, जानें इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स का किंग कौन?

इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स किसके हैं, इसका जवाब मिल गया है. एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर ने 'स्त्री 2' के साथ एक और उपलब्धि हासिल की है. इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स की लिस्ट में उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया है।
 

सोशल मीडिया इंस्टाग्राम (social media Instagram ) पर लाखों-करोड़ों फॉलोअर्स (Followers) वाले सेलेब्रिटीज़ की कोई कमी नहीं है. भारत में सबसे ज़्यादा प्रभावशाली हस्ती कौन है, इस सवाल का एक ही जवाब है- विराट कोहली (Virat Kohli). इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स के साथ विराट कोहली इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं. लेकिन बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की किस्मत ही बदल गई है. 'स्त्री 2' के बाद श्रद्धा न सिर्फ़ बॉलीवुड में बल्कि दुनियाभर में मशहूर हो रही हैं. इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या में भी ज़बरदस्त इज़ाफ़ा हुआ है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पीछे छोड़कर श्रद्धा कपूर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गई हैं. 

प्रधानमंत्री मोदी को पछाड़ने वाली एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर मेटा के स्वामित्व वाले इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स वाले तीसरे भारतीय बन गई हैं. इंस्टाग्राम पर विराट कोहली के 270 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं तीसरे नंबर पर मौजूद श्रद्धा कपूर के 92.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Latest Videos

 

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफ़र तय करने वाली और एक के बाद एक फिल्मों के साथ-साथ मराठी फिल्मों का निर्माण भी कर रही हमारी देसी गर्ल प्रियंका के फॉलोअर्स की संख्या भी कम नहीं है. विराट कोहली के बाद सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा हैं. प्रियंका के 91.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

'स्त्री 2' के प्रमोशन में व्यस्त श्रद्धा कपूर एक तरफ जहां फिल्म की सफलता का आनंद ले रही हैं, वहीं दूसरी तरफ उनके फॉलोअर्स की संख्या में हुई बढ़ोतरी ने उनकी खुशी को दोगुना कर दिया है. खास बात यह है कि उन्होंने इस मामले में मोदी को भी पीछे छोड़ दिया है. पीएम मोदी के इंस्टाग्राम पर 91.3 मिलियन फॉलोअर्स हैं. इंस्टाग्राम पर आए इस बदलाव के बावजूद पीएम मोदी एक्स पर दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता बने हुए हैं. विराट कोहली और श्रद्धा कपूर के फॉलोअर्स की संख्या में भले ही ज़मीन-आसमान का अंतर हो, लेकिन फैंस ने श्रद्धा की इस उपलब्धि की सराहना की है. 

अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और मैडॉक फिल्म्स द्वारा निर्मित हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2', 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर यह फिल्म 2018 में आई फिल्म 'स्त्री' का सीक्वल है. बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही इस फिल्म ने 386 करोड़ रुपये की ग्लोबल कमाई के साथ एक नया रिकॉर्ड बनाया है.

श्रद्धा कपूर नंबर वन हैं: फैंस : ऐसी चर्चा है कि टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का के साथ लंदन में बसने वाले हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के बाद से कोहली लंदन में ही हैं. वहीं प्रियंका चोपड़ा पहले ही विदेश में शिफ्ट हो चुकी हैं. ऐसे में फैंस का कहना है कि इंस्टाग्राम पर सबसे ज़्यादा फॉलोअर्स वाली सेलेब्रिटी श्रद्धा कपूर ही हैं.

 

फॉलोअर्स की लिस्ट पर नज़र डालें तो नरेंद्र मोदी के बाद आलिया भट्ट का नंबर आता है. उनके 85.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं. उनके बाद कटरीना कैफ और दीपिका पादुकोण का नंबर है. इन दोनों के क्रमशः 80.4 और 79.8 मिलियन फॉलोअर्स हैं. 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh