मौत की अफवाह पर श्रेयस तलपड़े ने तोड़ी चुप्पी, बोले- मैं जिंदा हूं..बेटी परेशान.

श्रेयस तलपड़े को मौत की फेक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है। हालांकि, अब एक्टर ने खुद इस पर रिएक्ट किया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि श्रेयस तलपड़े क्या बोले..

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े इन दिनों काफी सुर्खियों में हैं। दरअसल इन दिनों श्रेयस की मौत की झूठी खबर उड़ रही है, जिसे सुनकर सभी लोग काफी शॉक हो गए थे। हालांकि, अब श्रेयस ने खुद इन खबरों पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर रिएक्ट किया है। श्रेयस ने इस पोस्ट के जरिए बताया है कि वो जिंदा हैं और उनकी मौत को लेकर उड़ रही खबरें गलत हैं।

श्रेयस ने अफवाह फैलाने वालों की लगाई क्लास

Latest Videos

श्रेयस ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'मैं सभी को ये बताना चाहता हूं कि मैं जिंदा हूं, खुश हूं और हेल्दी हूं। मुझे उस वायरल पोस्ट के बारे में पता चला, जिसमें मेरी डेथ का दावा किया जा रहा था। मैं समझता हूं कि ह्यूमर की अपनी एक जगह है पर जब इसका गलत इस्तेमाल किया जाता है, तो इससे असली नुकसान पहुंच सकता है, जो किसी ने मजाक के तौर पर शुरू किया था, अब उससे सभी टेंशन में आ गए हैं और उन लोगों के इमोशन के साथ खेला जा रहा है, जो मेरी परवाह करते हैं, खासतौर पर मेरी फैमिली।

 

मेरी छोटी बेटी, जो हर रोज स्कूल जाती है, वो मेरी तबीयत को लेकर परेशान है और लगातार सवाल कर रही है और यह जानना चाह रही है कि मैं ठीक हूं। इस झूठी खबर ने उसे और डरा दिया है, वो स्कूल टीचर्स और दोस्तों से और ज्यादा सवाल करने लगी है, जो लोग मेरी मौत की फेक खबर को उड़ा रहे हैं। वो प्लीज इसे बंद कर दें और इससे पड़ने वाले असर के बारे में सोचें। कुछ लोग वास्तव में मेरी सेहत के लिए प्रार्थना करते हैं और हास्य को इस तरह से यूज करते हुए देखना दिल दुखाने वाला है।

जब आप ऐसी अफवाह उड़ाते हो, तो वो उसके साथ-साथ उसके परिवार और खासतौर पर छोटे बच्चे जो इस सिचुएशन को पूरी तरह समझ भी नहीं पा रहे हैं वो ज्यादा इफेक्ट होते हैं। इसलिए प्लीज इसे रोक दें और ऐसा किसी के साथ ना करें, मैं नहीं चाहता कि ये आपके साथ हो।'

श्रेयस तलपड़े ने ट्रोलर्स को लगाई फटकार

आखिरी में, श्रेयस तलपड़े ने लोगों से आग्रह किया कि वो उनके निधन के बारे में गलत जानकारी फैलाना बंद करें। श्रेयस ने आगे कहा, 'मैं उन लोगों का आभार व्यक्त करना चाहता हूं, जो लोग इस खबर को सुनकर परेशान हुए। आप लोगों का कंसर्न और प्यार मेरे लिए दुनिया है। वहीं ट्रोलर्स से मेरी एक सिंपल रिक्वेस्ट है: अब इसे बंद करें। दूसरों की कीमत पर मजाक न करें और किसी और के साथ भी ऐसा न करें। मैं नहीं चाहता हूं कि आपके साथ कभी भी ऐसा कुछ हो, इसलिए प्लीज इसपर सेंसटिव रहें। सोशल मीडिया पर लाइक्स का पीछा दूसरों की भावनाओं की कीमत पर नहीं करना चाहिए।' आपको बता दें श्रेयस तलपड़े को पिछले साल यानी 2023 को दिल का दौरा पड़ा था। हालांकि, अब श्रेयस एकदम फिट हैं और फिल्मों की शूटिंग कर रहे हैं।

और पढ़ें..

KBC16: पत्नी को इस नाम से बुलाते अमिताभ बच्चन, क्यों की थी गुपचुप शादी खोला राज

Share this article
click me!

Latest Videos

'धमाका, आग की लपटे और हर तरफ चीखें' जयपुर अग्निकांड की आंखों देखी बता सहम उठे लोग । Jaipur Fire News
Yogi Adityanath: सनातन धर्म ही भारत का राष्ट्रीय धर्म #Shorts
Jaipur tanker Blast CCTV Video: ट्रक का यूटर्न, टक्कर और आग, CCTV में दिखी अग्निकांड के पीछे की गलती
LIVE 🔴: Day 4 | उत्तर प्रदेश विधान सभा शीतकालीन सत्र 2024 |
Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!