शाहरुख खान की पठान को 'हॉलीवुड की नकल' कहने पर सिद्धार्थ आनंद ने किया रिएक्ट, कहा- ये जरुरी है

एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण की पठान पूरी दुनिया में बंपर बिजनेस कर रही है। वहीं बायकॉट गैंग अब शांत पड़ चुकी है।  पठान के डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद ने हाल ही में अपनी मूवी पठान को हॉलीवुड फिल्मों की नकल बताने पर रिएक्ट किया है।

 

Rupesh Sahu | Published : Feb 2, 2023 4:47 PM IST / Updated: Feb 02 2023, 10:20 PM IST
110
ये तुलना जरुरी थी - सिध्दार्थ आनंद

बॉक्स ऑफिस पर पठान ने बंपर सक्सेस हासिल की है। वहीं इसे हॉलीवुड की कॉपी किए जाने के आरोप पर डायरेक्टर ने कहा कि ये तुलना अपरिहार्य थी, क्योंकि यह एक ट्रेडीशनल बॉलीवुड फिल्म नहीं थी। 

210
जासूस के कैरेक्टर में किंग खान

पठान 25 जनवरी को रिलीज़ हुई थी । इसमें शाहरुख खान ने जासूस की भूमिका निभाई रहे हैं, जो आतंकवादियों ( जान    अब्राहिम) की साजिश को नाकाम करता है । 

310
पठान है एक्शन पैक्ड फिल्म

शाहरुख खान की  एक्शन पैक्ड फिल्म है और इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने भी अहम रोल अदा किया हैं। 

410
106 करोड़ की ओपनिंग

आदित्य चोपड़ा की यश राज फिल्म्स की इस मूवी ने रिलीज़ के पहले दिन दुनिया भर में 106 करोड़ की ओपनिंग की थी । यह अपने लार्जर-देन-लाइफ एक्शन सीन के साथ बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है।

510
नॉन ट्रेडीशनल फिल्मों की होती है तुलना

एक नए इंटरव्यु में, सिद्धार्थ ने कहा कि जब एक नॉन ट्रेडीशनल हिंदी फिल्म की बात आती है तो तुलना हमेशा ही होती है।

610
तुलना होना भी जरुरी है

उन्होंने गल्फ न्यूज से बात करते हुए  इसके पीछे रीज़न दिया, "यह अपरिहार्य है, जब आप एक ऐसी फिल्म बनाते हैं जो बॉलीवुड फिल्मों के दायरे से  परे है। तब आपकी मूवी की तुलना तत्काल हॉलीवुड मूवी से की जाती है। ऐसे में इसकी पूरी संभावना होती है कि हम उसकी नकल करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन हमारी लिमिट बहुत अधिक हैं। 

710
सीमित है पहुंच

आनंद ने कहा कि  हमारी भी महत्वाकांक्षाएं हैं, हमारे निर्देशकों के पास फिल्में माउंट करने की कैपेसिटी है, लेकिन हमारी पहुंच सीमित हैं क्योंकि हमारी फिल्में एक भाषा में बनती हैं, जो हिंदी है । इससे हमारा बजट भी प्रभावित होता है।   

810
हॉलीवुड फिल्में नहीं देखते सिध्दार्थ

सिध्दार्थ आनंद ने कहा कि उन्होंने  दो से अधिक MCU फिल्में नहीं देखी हैं । मेरा बेटा जरुर विदेशी फिल्में देखता है। वहे इन फिल्मों का बहुत बड़ा फैन है। वह मुझे ब्रीफ करता है और मुझे अप टू डेट रखता है। मुझे अपनी स्क्रिप्ट और मेरे काम को लेकर टोकता है। वह मेरे काम को देखकर बताता है कि, 'नहीं, पिताजी, यह उस फिल्म में है। नहीं, आप ऐसा नहीं कर सकते, यह पहले ही हो चुका है।' 

910
अब देखना शुरु करेंगे फिल्म

सिध्दार्थ आनंद ने आगे  कहा कि इसके बाद मुझे लगता है, 'मैं क्या करूं ?' मुझे लगता है कि मुझे उन फिल्मों को देखना शुरू करना चाहिए, ताकि कोई ओवरलैप न हो" ।
 

1010
फाइटर की शूटिंग जारी

सिद्धार्थ की अगली फिल्म एक और एक्शन फिल्म होगी, फाइटर (2024) में ऋतिक रोशन के साथ दीपिका पादुकोण और अनिल कपूर नजर आएंगे।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos