पति-पत्नी बने सिद्धार्थ-कियारा, जानिए रिसेप्शन समेत अब क्या है कपल की आगे की पूरी प्लानिंग

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी 7 फ़रवरी को राजस्थान के जैसलमेर में हुई। रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 9 फ़रवरी को उनका रिसेप्शन नई दिल्ली में होगा और 12 फ़रवरी को मुंबई में दूसरा रिसेप्शन होस्ट किया जा सकता है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) शादी के बंधन में बंध गए हैं। 7 फ़रवरी को जैसलमेर, राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में उनकी शादी हुई। इस मौके पर दोनों परिवारों के सदस्य, चुनिंदा दोस्त और रिश्तेदार मौजूद रहे। अब उनकी आगे की प्लानिंग को लेकर जानकारी सामने आई है। इसमें उनके दिल्ली पहुंचने से लेकर रिसेप्शन तक के बारे में बताया गया है।

यह भी पढ़ें: सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी की शादी की पहली फोटोज: रोमांटिक अंदाज में दिखे दूल्हा-दुल्हन

Latest Videos

दो रिसेप्शन होस्ट किए जाएंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी का वेडिंग सेलिब्रेशन जल्दी ही ख़त्म होने वाला नहीं है। बताया जा रहा है कि कपल के दो रिसेप्शन होंगे। इनमें से एक दिल्ली में और दूसरा मुंबई में होगा। ख़बरों के अनुसार, दूल्हा-दुल्हन प्राइवेट जेट से जैसलमेर से सीधे दिल्ली की उड़ान भरेंगे, जहां सिद्धार्थ मल्होत्रा का पैतृक निवास है। 9 फ़रवरी को यहां कपल का रिसेप्शन होगा और 10 फ़रवरी को दोनों मुंबई लौटेंगे। इससे पहले कुछ रिपोर्ट्स में ऐसा कहा जा रहा था कि 12 फ़रवरी को मुंबई में कपल का रिसेप्शन होगा, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स और मीडिया के लोग शामिल होंगे।

कपल ने ऐसी ड्रेस पहनी थी

रिपोर्ट्स में सूर्यगढ़ पैलेस के स्टाफ के हवाले से लिखा है कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने शादी के लिए सफ़ेद कलर की शेरवानी पहनी थी तो वहीं कियारा आडवाणी पिंक लहंगे में काफी खूबसूरत लग रही थीं। इस स्टाफ मेंबर ने यह भी बताया कि शादी के दौरान मनीष मल्होत्रा, करन जौहर और शाहिद कपूर पूरे समय मौजूद रहे। करन जौहर ने बरात में जमकर डांस किया। सिद्धार्थ मल्होत्रा भी दुल्हन संग बरात में खूब नाचे। इस शख्स ने यह भी बताया कि शादी के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा ने दो पगड़ी बदलीं।

5 फ़रवरी से शुरू हुआ था जश्न

बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की रस्में 5 फ़रवरी से जैसलमेर में शुरू हो गई थीं। 5 फ़रवरी को उनकी मेहंदी हुई, 6 फ़रवरी को मेहमानों को वेलकम लंच दिया गया और रात में संगीत सेरेमनी हुई। 7 फ़रवरी की सुबह कियारा की हल्दी सेरेमनी हुई और दोपहर बाद कपल शादी के बंधन में बंध गया।

और पढ़ें…

जानिए सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी में कौन है ज्यादा अमीर, फिल्मों से किसकी होती है ज्यादा कमाई

रात 2:30 बजे तक चली सिद्धार्थ-कियारा की म्यूजिक पार्टी, लेकिन इस वजह से एक घंटे के लिए रोकनी पड़ी थी

कैंसर ने ऐसी कर दी पॉपुलर टीवी एक्टर की हालत, अब इलाज के लिए भी पैसे नहीं बचे

एक साथ दो आदमियों संग शादी में हैं नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की पत्नी आलिया! एक्टर के वकील का चौंकाने वाला खुलासा

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh