Sikandar: Salman Khan संग उम्र के अंतर पर उठा सवाल, Rashmika Mandanna ने दिया करारा जवाब!

सार

salman khan -Rashmika Mandanna Age Gap: सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' में उम्र के अंतर पर सवाल उठे। फिल्म में रश्मिका ने उम्र के फासले पर ट्रोल करने वालों को डायलॉग से जवाब दिया है।

Rashmika Mandanna On Age Gap With Salman Khan: सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर 'सिकंदर' की रिलीज से पहले ही दोनों लीड एक्टर-एक्ट्रेस के बीच उम्र के अंतर को लेकर सवाल उठ रहे हैं। सलमान खान 59 साल के हैं और रश्मिका मंदाना 28 साल की हैं। यानी सलमान रश्मिका से उम्र में 31 साल बड़े हैं। 'सिकंदर' में रश्मिका सलमान की पत्नी बनी हैं और दोनों के बीच रोमांटिक एंगल भी देखने को मिला है। उससे भी दिलचस्प बात यह है कि फिल्म में रश्मिका ने सलमान संग उम्र के अंतर पर सवाल उठाने वालों को करारा जवाब दिया है।

रश्मिका मंदाना ने कैसे दिया उम्र के अंतर पर जवाब

दरअसल, 'सिकंदर' में एक सीन है, जिसमें रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ उम्र के अंतर पर बात कर रही हैं। रश्मिका इस सीन में अपनी सर्वेंट से कहती हैं, "हमारी उम्र मे फर्क ज़रूर है, लेकिन सोच में बिल्कुल नहीं है।" रश्मिका के इस डायलॉग को दर्शक उन लोगों के लिए करारा जवाब मान रहे हैं, जो उनके सलमान के बीच 31 साल का अंतर होने पर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। वैसे इसी सीन में रश्मिका का एक डायलॉग और भी है, जिसमें वे कहती हैं, "जिस आदमी को शादी ही नही करनी थी, उसने मुझे बेइज्ज़त होते देख मुझसे शादी कर ली।" यह डायलॉग भी सलमान के बारे में ही लगता है, क्योंकि सलमान ने अब तक शादी नहीं की है। और वे शादी करना भी नहीं चाहते।

Latest Videos

रश्मिका संग उम्र के अंतर पर सलमान पहले ही दे चुके जवाब

रश्मिका मंदाना संग उम्र के अंतर सलमान खान पहले ही रिएक्शन दे चुके हैं। उन्होंने 'सिकंदर' के प्रमोशन के लिए रखी गई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था, "लोग कहते हैं कि हीरोइन और मेरे बीच 31 साल का अंतर है। अरे जब हीरोइन को दिक्कत नहीं, हीरोइन के पापा को दिक्कत नहीं है तो तुमको क्यों दिक्कत है भाई?" सलमान यहीं नहीं रुके थे, उन्होंने मजाक-मजाक में रश्मिका की बेटी के साथ काम करने की तक इच्छा जता दी थी। सलमान ने कहा था, "इनकी शादी होगी, बच्ची होगी तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी की परमिशन तो मिल ही जाएगी।"

Share this article
click me!

Latest Videos

Veteran Actor Manoj Kumar की Prayer Meet में पहुंचे Aamir Khan #shorts
Rahul Gandhi पर Acharya Pramod का बयान, बोले “Congress को बचाना है, तो राहुल गांधी को बर्खास्त करें”