4.'सिकंदर' की कहानी को खींचने के लिए इसमें जबरदस्ती के गाने डाले गए थे, जो ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाए। दूसरी ओर 'जाट' की कहानी को आगे बढ़ाने के लिए गानों का सहारा नहीं लिया गया। एक सनी देओल का एंट्री सॉन्ग और दूसरा उर्वशी रौतेला का आइटम नंबर है और दोनों ही सिचुएशन की डिमांड के अनुसार है। एक गाना एंड क्रेडिट के साथ दिया गया है, जो सिर्फ प्रमोशनल सॉन्ग है।