Jaat के वो 6 सीन, जो बताते हैं सनी देओल के ढाई किलो के हाथ की ताकत!

Published : Apr 10, 2025, 04:01 PM ISTUpdated : Apr 10, 2025, 04:02 PM IST

सनी देओल की एक्शन पैक्ड फिल्म 'जाट' थिएटर्स में आ चुकी है और यह ऑडियंस का दिल जीत रही है। 'जाट' में उनके कुछ ऐसे सीन है, जो रोंगटे खड़े कर देते हैं। दूसरे शब्दों में कहें तो ये सीन सनी देओल के ढाई किलो के हाथ की ताकत बताते हैं। डालें सीन्स पर एक नज़र..

PREV
16
1.एक हाथ से रोक दी हाई स्पीड कार

'जाट' में एक सीन है, जहां सनी देओल एक लोकल ढाबे पर इडली खा रहे होते हैं और तभी कुछ गुंडे आकर उनकी इडली गिरा देते हैं और सॉरी भी नहीं बोलते। इस दौरान सनी देओल गुंडों को बुरी तरह धोते है और जब एक गुंडा कार लेकर वहां से भागने की कोशिश करता है तो सनी देओल उस हाई स्पीड कार को पीछे से एक हाथ से पकड़कर रोक देते हैं।

26
सिगरेट उछालकर दिलाई रजनीकांत की याद

एक सीन में सनी देओल गुंडों को पीटते-पीटते अपनी सिगरेट हवा में उछालते हैं और फिर वह सिगरेट ठीक वैसे ही उनके हाथ में वापस आ जाती है। आप इस सीन को देखेंगे तो साउथ के गॉड रजनीकांत को याद किए बगैर नहीं रह पाएंगे।

36
3, ऑफिस में एक हाथ से पंखा उखाड़ना

सनी देओल का सामना जब एक सरकारी ऑफिस में सोमुलू (विनीत कुमार सिंह) और उसके गुंडों से होता है तो वे उन्हें जमकर पीटते हैं। इस दौरान वे एक हाथ से एक पंखे को उखाड़ते हैं और दुश्मनों को सबक सिखाते हैं।

46
4.आदमी को एक हाथ से उठाकर लगाए पुश-अप्स

फिल्म के एक सीन में जब सनी देओल जेल में होते हैं, तब वहां कैदी उन पर टूट पड़ते हैं। इस दौरान सनी देओल उन्हें खूब पीटते हैं और इसी दौरान आपको वह सीन भी दिखाई देगा, जब सनी देओल एक हाथ से धातु की एक गोलाकार चीज पर एक आदमी को उठाकर पुश-अप्स लगाते हैं।

56
5. जंजीरों में जकड़े होने के बाद तोड़ डाला खंभा

पुलिस स्टेशन वाले एक सीन में जब करप्ट पुलिस ऑफिसर सनी देओल को जंजीर में जकड़ लेते हैं और उन्हें एक खंभे के पास कुर्सी पर बैठाकर पीट-पीटकर अधमरा सा कर देते हैं। तब सनी देओल आचानक आंख खोलते हैं और जंजीरों में जकड़े-जकड़े ही खंभा तोड़ डालते हैं।

66
6.घर की रेलिंग उखाड़कर दे मारी

एक सीन में सनी देओल जब राणा तुंगा (रणदीप हुड्डा) के घर पर होते हैं, तब गुंडे उन पर हमला करते हैं और वे गुस्से में घर की रेलिंग उखाड़कर उन्हें सबक सिखाते हैं।

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Recommended Stories