Salman के भाई के साथ डेब्यू, सुपरहिट फिल्में दी, 13 साल बाद वापसी कर रही ये एक्ट्रेस

Published : Dec 14, 2025, 12:37 PM IST

बॉलीवुड में कई खूबसूरत और टेलेंटेट एक्ट्रेस ने अचानक ही इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। इसमें से कुछ शादी करके अपनी फैमिली में व्यस्त हो गईं । समीरा रेड्डी ने भी कई सुपरहिट मूवी में काम किया लेकिन वे अब फिल्म इंडस्ट्री से दूरी बना चुकी हैं।

PREV
16

समीरा रेड्डी आज यानि 14 दिसंबर 2025 को अपना 47 वां बर्थडे सेलीब्रेट कर रही हैं। समीरा रेड्डी ने बॉलीवुड में करियर की शुरुआत साल 2002 में ‘मैंने दिल तुझको दिया’ से की थी। इसमें सलमान खान के छोटे भाई सोहैल खान उनके अपोजिट लीड हीरो थे।

26

समीरा रेड्डी ने डेब्यू के बाद कई बड़े बजट की मूवी, जिसमें ‘डरना मना है’, ‘मुसाफिर’, ‘टैक्सी नंबर 9211’, ‘रेस’, ‘दे दना दन’, ‘आक्रोश’, साल 2012 में ‘तेज’ के अलावा नोएंट्री में कैमियो रोल किया था।

36

साल 2014 में एक्ट्रेस ने बिजनेसमैन अक्षय वर्दे के साथ सात फेरे लिए, इसके अगले ही साल 2015 में वे एक बेटे की मां बन गईं और उन्होंने इंडस्ट्री को अलविदा कह दिया। साल 2019 में वे एक बेटी की मां बनीं।

46

समीरा रेड्डी अपनी फैमिली में खुश है, वे ज्यादातर गोवा में देखी जाती है। दूसरे प्रेगनेंसी के दौरान वे डिप्रेशन में चली गई थीं। लेकिन अब उससे बाहर आ चुकी हैं। वे सोशल मीडिया पर रील्स बना कर अपने फैंस को एंटरटेन करती रहती हैं।

56

अपने करियर के पीक पर समीरा रेड्डी फैशन की दुनिया में भी एक्टिव थीं। उन्होंने लकमे सहित कई टॉप ब्रांड के लिए शो किए। उनका फिगर और स्माइल को पसंद करने वाले आज भी उन्हें याद करते हैं। 

66

समीरा रेड्डी इस समय गोवा में रह रही हैं, उनका घर पोरवोरिम में है। वे फिटनेस को लेकर बहुत पजेसिव है। साल 2025 या 2026 के तिमाही में हॉरर-थ्रिलर 'चिमनी' से कमबैक कर रही हैं।​

Read more Photos on

Recommended Stories