बदनसीब एक्ट्रेस: करियर-प्यार-शादी सब फेल, जब सक्सेस मिली तो हो गई मौत

डिंपल कपाड़िया की बहन सिंपल का फ़िल्मी सफ़र छोटा रहा। कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर के रूप में उन्हें सफलता मिली, लेकिन कैंसर से हार गईं। उनकी पर्सनल लाइफ भी नाकाम रही।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबको सक्सेस मिले, ये जरूरी नहीं है। कुछ स्टार्स ऐसे भी होते हैं, जो बड़े घराने के होने के बावजूद सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ था डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) की छोटी बहन सिंपल कपाड़िया (Simple Kapadia) के साथ। सिंपल के दीदी-जीजा यानी डिंपल और राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) सुपरस्टार थे, लेकिन वे फिल्म इंडस्ट्री में सफलता हासिल नहीं कर पाईं। इतना ही नहीं करियर के साथ सिंपल की पर्सनल लाइफ भी खास नहीं रही। वैसे, आपको बता दें सिंपल को एक्ट्रेस के तौर पर नहीं लेकिन कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर खूब सक्सेस मिली, लेकिन हुआ कुछ ऐसा कि वे अपनी सफलता का स्वाद चखने के लिए जिंदा नहीं रही थी। आइए, जानते हैं सिंपल कपाड़िया की अनसुनी कहानी के बारे में...

Latest Videos

सिंपल कपाड़िया का फिल्मी करियर

सिंपल कपाड़िया ने 1977 में फिल्म अनुरोध से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उनके पहले हीरो उन्हीं के जीजा सुपरस्टार राजेश खन्ना थे। फिल्म ठीकठाक रही थी। इसके बाद उन्होंने चक्रव्यूह, अहसास, मन पसंद, लूटमार, जमाने को दिखाना है, दूल्हा बिकता है, जीवन धारा, प्यार के दो पल जैसी फिल्मों में काम किया। सिंपल करीब 10 साल तक बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिव रही, लेकिन इन सालों में वे एक भी हिट फिल्म नहीं दे पाई, जिसे याद किया। 1986 में वे आखिरी बार फिल्म प्यार के दो पल में नजर आईं थी। इसके बाद उन्होंने एक्टिंग छोड़ दी और कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर फिल्मों में काम करना शुरू किया।

सिंपल कपाड़िया ने इन फिल्मों के कॉस्ट्यूम डिजाइन किए

एक्टिंग ने किनारा करने के बाद सिंपल कपाडिया ने फिल्मों के कॉस्ट्यूम डिजाइन करने शुरू कर दिए। उन्होंने इंसाफ, लेकिन, अजूबा, डर, आज की औरत, रूदाली, बरसात, घातक, जान, अजय, चाची 420, जब प्यार किसी से होता है, इंडियन, कसम, सोचा ना था, नक्शा सहित कई फिल्मों के कॉस्ट्यूम डिजाइन किए। बता दें कि सिंपल को कॉस्ट्यूम डिजाइनर के तौर पर खूब सक्सेस मिली, लेकिन इस सफलता को एन्जॉय करने के लिए वे जीवित नहीं रही। खबरों की मानें तो सिंपल को कैंसर हो गया था। उन्हें 2006 में कैंसर का पता चला और 2009 में उनकी मौत हो गई। उन्हें फिल्म रूदाली के लिए बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइनर का नेशनल अवॉर्ड मिला था।

सिंपल कपाड़िया का प्यार-शादी दोनों फेल

फिल्मों में काम करने के दौरन सिंपल कपाड़िया की मुलाकात राजिंदर सिंह शेट्टी से हुई। दोनों का प्यार परवान चढ़ा और आखिरकार ये रिश्ता शादी तक पहुंच गया। कपल ने 1992 में शादी की। इस शादी से वे एक बेटे की मां बनी, जिसका नाम करन कपाड़िया है। एक्टिंग की तरह की सिंपल की शादी भी फेल ही रही। कुछ साल साथ रहने के बाद उनका तलाक हो गया। आपको बता दें कि सिंपल, ट्विंकल और रिंकी खन्ना की रिश्ते में मौसी लगतीं हैं और अक्षय कुमार की मौसी सास। उनके बेटे करन ने 2019 में फिल्म ब्लैंक से डेब्यू किया था। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर रही।

ये भी पढ़ें…

43 साल पुरानी फिल्म का वो मॉर्डन वर्जन, जो 100 हफ्ते सिनेमाघरों में टिकीं रही

वो मूवी, जिसने पलटा कियारा आडवाणी का गेम, FLOP से बनी बॉक्स ऑफिस क्वीन

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI