सार

राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म नदिया के पार का मॉर्डन वर्जन  'हम आपके हैं कौन' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल मचाया। पढ़े मूवी से जुड़े कुछ अनसुने किस्से और दिलचस्प बातें जानिए।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड के हिट प्रोडक्शन्स हाउस में से एक राजश्री प्रोडक्शन की फिल्म नदिया के पार (Nadiya Ke Paar) की रिलीज को 43 साल हो गए हैं। फिल्म 1982 में आई थी और इसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर किया था। महज 18 लाख के बजट में बनी फिल्म ने 5.4 करोड़ का कारोबर किया था। नदिया के पार की रिलीज के 12 साल बाद राजश्री प्रोडक्शन ने इसी फिल्म का मॉर्डन वर्जन हम आपके हैं कौन (Hum Aapke Hain Koun) के नाम से बनाया। 1994 में आई इस फिल्म ने तो हर तरफ तहलका मचा दिया था। डायरेक्टर सूरज बड़जात्या (Sooraj Barjatya) की डेब्यू फिल्म में सलमान खान (Salman Khan) और माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) लीड रोल में थे। कहा जाता है कि हम आपके हौं कौन बॉलीवुड की पहली 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म है।

ना विलेन ना वायलेंस, फैमिली ड्रामा थी हम आपके हैं कौन

5 अगस्त 1994 में आई माधुरी दीक्षित-सलमान खान की फिल्म हम आपके हैं कौन में ना तो कोई विलेन था और ना ही इसमें किसी तरह का वायलेंस देखने को मिला था। ये फिल्म पूरी तरह से म्यूजिकल फैमिली ड्रामा थी। इस फिल्म ने सलमान के करियर को ऊंचाईयों पर पहुंचा दिया था। कम ही लोग जानते हैं कि फिल्म के लिए पहली पसंद सलमान नहीं बल्कि आमिर खान थे। लेकिन आमिर को फिल्म की कहानी पसंद नहीं आई और उन्होंने काम करने से मना कर लिया। कई फ्लॉप फिल्में देने के बाद जब सलमान को ये फिल्म ऑफर हुई तो वो मान नहीं कर सके। और इस तरह हम आपके हैं कौन सलमान के करियर आइकॉनिक फिल्म बन गई।

100 हफ्तें सिनेमाघरों में चली थी हम आपके हैं कौन

हम आपके हैं कौन का प्रीमियर मुंबई के लिबर्टी सिनेमा में हुआ था। इस सिनेमाघर में ये फिल्म 100 सप्ताह से अधिक समय तक चली थी। फिल्म को शुरू में बहुत कम स्क्रीन मिली और इसे रीगल और इरोस थिएटरों में भी दिखाया गया। पॉपुलैरिटी के बाद इसे और सिनेमाघरों में दिखाया गया। जब शुरुआती दौर में दर्शकों ने फिल्म की लंबाई के बारे में शिकायत की तो फिल्म के 14 में से 2 गाने हटा दिए गए थे। बाद में जब फिल्म देखने वालों को सभी गाने पसंद आए तो हटाए गानों को दोबारा जोड़ दिया गया था। लता मंगेशकर ने फिल्म में 10 गाने गाए थे। दीदी तेरा देवर दीवाना.. के लिए उन्हें बेस्ट सिंगर का स्पेशल फिल्मफेयर अवॉर्ड दिया गया था। कहा जाता है कि हम आपके हैं कौन को लेकर शुरुआत में क्रिटिक्स ने प्रीडिक्शन किया था कि यह एक बड़ी फ्लॉप साबित होगी, लेकिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड देखकर हर कोई दंग रह गया था।

2 साल में लिखी गई थी हम आपको हैं कौन की कहानी

रिपोर्ट्स की मानें तो हम आपके हैं कौन की कहानी डायरेक्टर सूरज बड़जात्या ने लिखी थी। उन्हें फिल्म की कहानी लिखने में करीब 2 साल लगे थे। फिल्म का साउंडट्रैक राम-लक्ष्मण द्वारा तैयार किया गया था, जिन्होंने पहले राजश्री की मैंने प्यार किया के लिए संगीत दिया था। फिल्म को मेकर्स ने 6 करोड़ के बजट में बनाया था और इसने बॉक्स ऑफिस पर 128 करोड़ का बिजनेस किया था। बता दें कि हम आपके हैं कौन फिल्म को तेलुगु भाषा में भी डब किया गया और इसे प्रेमलयम नाम से रिलीज किया गया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर रही और सिनेमाघरों में 200 से अधिक दिनों तक चली थी।

ये भी पढ़ें...

डेढ़ माह में शूट, कमाई बजट से 30 गुना, कौन-सी है 43 साल पहले आई वो मूवी

वो मूवी, जिसने पलटा कियारा आडवाणी का गेम, FLOP से बनी बॉक्स ऑफिस क्वीन