एक साथ दो बीवियों को प्रेग्नेंट करने वाले यूट्यूबर पर भड़का ये सिंगर, जानें किस बात पर कर दी खिंचाई

यूट्यूबर अरमान मलिक और उनकी बीवियां अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अरमान की दोनों पत्नियां एक साथ प्रेग्नेंट हैं। हालांकि, यूट्यूबर अरमान मलिक के नाम की वजह से अब बॉलीवुड सिंगर और अनु मलिक के भतीजे अरमान का गुस्सा फूट पड़ा है।

Ganesh Mishra | Published : Mar 1, 2023 7:46 AM IST / Updated: Mar 01 2023, 02:52 PM IST
19

दरअसल, यूट्यूबर अरमान मलिक ने जब से अपना नाम सिंगर के नाम से मिलता-जुलता रखा है, तभी से सिंगर अरमान मलिक को दिक्कत हो रही है। यही बात है कि अब सिंगर और यूट्यूबर के बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। 

29

सिंगर अरमान मलिक (Armaan Malik) का कहना है कि यूट्यूबर उनके नाम का गलत इस्तेमाल कर रहा है। उसका असली नाम संदीप है, तो वो अपने उसी नाम का इस्तेमाल करे। इसको लेकर सिंगर ने नाराजगी भरा ट्वीट भी किया है। 

39

सिंगर अरमान मलिक ने ट्वीट करते हुए लिखा- उसे मीडिया में अरमान मलिक कहना बंद करो। उसका असली नाम संदीप है। उसके नाम के साथ मेरे नाम का मिसयूज करना बंद करो। सुबह उठते ही उसके आर्टिकल पढ़कर घिन आती है।

49

हालांकि, सिंगर अरमान मलिक की इस बात को सुनकर यूट्यूबर के फैंस नाराज हो गए। उन्होंने सिंगर पर निशाना साधते हुए कहा- दुनिया में इसी नाम के लाखों लोग होंगे। ये सिर्फ अकेला आपका नाम नहीं है, जो इसके लिए बहस कर रहे हो। 

59

वहीं सिंगर की बात का यूट्यूबर अरमान मलिक ने भी करारा जवाब दिया। उन्होंने कहा- मैंने किसी का नाम कॉपी नहीं किया। दुनिया में एक ही नाम के कई लोग हो सकते हैं। नाम पर किसी का पेटेंट नहीं है। 

69

यूट्यूबर अरमान मलिक यहीं नहीं रुके। उन्होंने कहा- सिंगर अरमान मलिक से कहा कि तुम तो इसलिए मशहूर हो, क्योंकि एक सेलेब्स फैमिली से ताल्लुक रखते हो, लेकिन मैंने तो अपनी पहचान अपने दम पर बनाई है। 

79

सिंगर अरमान मलिक के ट्वीट पर यूट्यूबर की दोनों वाइफ पायल और कृतिका भी भड़क उठीं। पहली पत्नी पायल ने कहा- मेरे पति के बचपन से ही दो नाम हैं। मशहूर होने से पहले भी लोग उन्हें इसी नाम से जानते थे।

89

बता दें कि अरमान मलिक का असली नाम संदीप है और वो मुस्लिम नहीं बल्कि हिंदू फैमिली से आते हैं। अरमान ने दूसरी शादी करने के लिए इस्लाम अपना लिया, क्योंकि कानून के मुताबिक पहली पत्नी के रहते हुए कोई भी शख्स तलाक दिए बिना दूसरी शादी नहीं कर सकता। 

99

अरमान मलिक की पहली पत्नी पायल से उनका एक बेटा है, जिसका नाम चिरायु है। बता दें कि अरमान मलिक पहले टिकटॉक पर वीडियो बनाते थे। लेकिन इस ऐप के बैन होने के बाद वो इंस्टाग्राम पर फेमस हो गए। 

ये भी देखें : 

आखिर क्यों मां बनने से डर रही 'कांटा लगा' गर्ल, बेबी प्लानिंग को लेकर शेफाली जरीवाला ने कही ये बात
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos