- Home
- Entertainment
- TV
- आखिर क्यों मां बनने से डर रही 'कांटा लगा' गर्ल, बेबी प्लानिंग को लेकर शेफाली जरीवाला ने कही ये बात
आखिर क्यों मां बनने से डर रही 'कांटा लगा' गर्ल, बेबी प्लानिंग को लेकर शेफाली जरीवाला ने कही ये बात
'कांटा लगा' गाने के रीमिक्स वर्जन से मशहूर हुई शेफाली जरीवाला ने 2014 में एक्टर पराग त्यागी (Parag Tyagi) से शादी की थी। दोनों की शादी को 9 साल हो चुके हैं और कपल हैप्पी मैरिड लाइफ एन्जॉय कर रहा है। इसी बीच, शेफाली ने बेबी प्लानिंग को लेकर बात की है।

बता दें कि शेफाली जरीवाला और पराग त्यागी ने कुछ साल पहले बच्चा गोद लेने की बात कही थी। हालांकि, कोरोना के चलते उनका प्लान कुछ वक्त के लिए टल गया। इस पर शेफाली ने कहा था कि हर चीज अपने तय वक्त पर ही होती है।
शेफाली जरीवाला के मुताबिक, हम बच्चा गोद लेना चाहते थे, लेकिन कोरोना में लॉकडाउन की वजह से सारा प्लान धरा का धरा रह गया। कोरोना के दो साल के दौरान मैं खुद भविष्य को लेकर बहुत अनिश्चित महसूस करती हूं।
कोरोना में कई लोगों ने अपने परिजनों को खो दिया, जिसके बाद मुझे लगने लगा कि ये जिंदगी कितनी अनिश्चित है। इसके बाद से ही मुझे मां बनने से डर लगने लगा है। हालांकि, मेरे पति पराग इसके लिए तैयार हैं।
शेफाली ने कहा- मुझे लगता है कि आपको बच्चे के बारे में तभी सोचना चाहिए जब आप मेंटली इसके लिए तैयार हों। फिलहाल हमनें अपना कदम पीछे लिया है और तब तक इस बारे में कोई फैसला नहीं करेंगे, जब तक कि खुद को मानसिक रूप से पूरी तरह तैयार न कर लें।
बता दें कि कुछ महीनों पहले एक इवेंट के दौरान शेफाली को परफॉर्म करना था, लेकिन गिरने की वजह से उन्हें चोट लग गई और कई टांके लगाने पड़े थे। हालांकि, अब शेफाली उस चोट से पूरी तरह उबर चुकी हैं।
शेफाली जरीवाला ने 13 अगस्त, 2014 में ब्वॉयफ्रेंड पराग त्यागी (टीवी शो 'जोधा अकबर' के शरीफुद्दीन) से कोर्ट मैरिज की थी। यह शेफाली की दूसरी शादी है।
शेफाली ने पहली शादी सिंगर हरमीत गुलजार (मीत ब्रदर्स फेम) से की थी। हालांकि, 2009 में दोनों का डाइवोर्स हो गया था। अपने तलाक की खबर खुद शेफाली ने बताते हुए कहा था कि अब वे और हरमीत साथ नहीं हैं।
शेफाली जरीवाला 2002 में म्यूजिक वीडियो 'कांटा लगा...' से चर्चा में आई थीं। इस वीडियो में वे एक थॉन्ग गर्ल के रूप नजर आई थी। इसके अलावा शेफाली ने 2004 में आई फिल्म 'मुझसे शादी करोगी' में बिजली का किरदार निभाया था।
ये भी देखें :
एक साथ दो बीवियों को प्रेग्नेंट करने वाले यूट्यूबर पर भड़का ये सिंगर, जानें किस बात पर कर दी खिंचाई
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।