सूफी सिंगर Hans Raj Hans की पत्नी का निधन, 60 की उम्र में हार्ट अटैक से हुई मौत

Published : Apr 03, 2025, 08:46 AM IST
hans raj hans wife death

सार

Hans Raj Hans wife Death: मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो सूफी सिंगर हंसराज हंस की पत्नी रेशम कौर का निधन हो गया है। वे 60 साल की थी। उनका इलाज भी चल रहा था। 

Hans Raj Hans Wife Resham Kaur Death: मनोरंज जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। बता दें कि जानेमाने सूफी सिंगर हंस राज हंस (Hans Raj Hans) की पत्नी रेशम कौर (Resham Kaur) का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो रेशम कौर दिल की बीमारी से पीड़ित थी। खबरों की मानें तो बुधवार दोपहर करीब 1 बजे उनका निधन हो गया था। बता दें कि रेशम कुछ समय से दिल से जुड़ी समस्याओं से जूझ रही थीं और उन्हें जालंदर के टैगोर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां कथित तौर पर उन्हें स्टेंट प्रोसेस से गुजरना पड़ा था। हालांकि, डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए।

सफीपुर गांव में होगा हंस राज हंस की पत्नी का अंतिम संस्कार

हंस राज हंस की पत्नी रेशम कौर लंबे समय से बीमार चल रही थी। उन्होंने जालंधर के टैगोर अस्पताल में 60 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बात उनके परिवार की करें तो पति और दो बेटे-युवराज हंस और नवराज हंस हैं। रेशम के भाई परमजीत सिंह ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार गुरुवार को सफीपुर गांव में होगा।

कौन है हंस राज हंस

बता दें कि हंस राज हंस एक पॉपुलर सिंगर हैं, जिन्हें पद्मश्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। वे अपने सूफी और पंजाबी संगीत के लिए जाने जाते हैं। उनके मशहूर गाने हैं दिल चोरी सदा हो गया, तेरा इश्क, मेरा दिल तोड़ के, नाचंगे सारी रात, आजा नचले, दमा दम मस्त कलंदर और नी मैं यार मनाना नी आदि। उन्होंने नुसरत फतेह अली खान जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया है। उनके परिवार का संगीत से गहरा नाता है। हंस राज सिंगर के साथ ही भाजपा से सांसद भी रह चुके हैं। 2016 में बीजेपी में शामिल हुए थे। दिल्ली से भाजपा ने उनको टिकिट दिया था और उन्होंने जीत हासिल की थी। लोकसभा चुनाव 2024 में उनको पंजाब के फरीदकोट से भाजपा ने टिकट दिया था, लेकिन वे हार गए थे। बता दें कि उनके बेटे नवराज हंस एक गायक और एक्टर हैं। नवराज की शादी प्रसिद्ध गायक दलेर मेहंदी की बेटी अजीत कौर मेहंदी से हुई है।

 

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी