Singham Again: दीपिका vs करीना, जानें किसने ली सबसे ज्यादा फीस?

बॉलीवुड सुपरस्टार्स की टोली 'सिंगम अगेन' में धमाल मचाने आ रही है। इस बड़े बजट की फिल्म में स्टार्स की फीस भी कम नहीं है। अजय देवगन, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका, इनमें से सबसे ज्यादा फीस किसने ली?
 

बॉलीवुड की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'सिंगम अगेन' थिएटर में रिलीज़ के लिए तैयार है। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो गया है। पाँच मिनट के इस ट्रेलर में अजय देवगन, करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, जैकी श्रॉफ और अर्जुन कपूर नज़र आ रहे हैं। बॉलीवुड के सभी बड़े चेहरे इस फिल्म का हिस्सा हैं। इस बड़े बजट की फिल्म पर रोहित शेट्टी ने पानी की तरह पैसा बहाया है। सुपरस्टार्स को करोड़ों में फीस मिली है। कौन से स्टार को कितनी फीस मिली, इसकी जानकारी सामने आ गई है।

अजय देवगन – अक्षय कुमार, किसे मिली ज्यादा फीस? : 'सिंगम अगेन' फिल्म के लिए सबसे ज्यादा फीस अजय देवगन ने ली है। रिपोर्ट के अनुसार, अजय देवगन ने इस फिल्म के लिए 35 करोड़ रुपये लिए हैं। दूसरे नंबर पर अक्षय कुमार हैं। बताया जा रहा है कि अक्षय कुमार ने इस फिल्म के लिए 20 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं।

Latest Videos

इस फिल्म में बॉलीवुड की दो दिग्गज अभिनेत्रियाँ नज़र आ रही हैं। नई नवेली माँ दीपिका और दो बच्चों की माँ करीना कपूर खान। इन दोनों में से किसे ज्यादा फीस मिली, ये सवाल उठना लाजमी है। ज्यादातर लोगों का मानना था कि दीपिका ने करीना से ज्यादा फीस ली होगी। लेकिन आपका अंदाज़ा गलत है। डिंपल गर्ल दीपिका से ज्यादा फीस करीना ने ली है।

दीपिका पादुकोण – करीना कपूर खान को मिली कितनी फीस? : लेडी सिंघम दीपिका पादुकोण इस फिल्म के लिए 6 करोड़ रुपये ले रही हैं। वहीं करीना कपूर की फीस 10 करोड़ रुपये बताई जा रही है।

जैकी श्रॉफ से ज्यादा टाइगर की फीस : फिल्म में जैकी श्रॉफ को 2 करोड़ मिले हैं, जबकि टाइगर श्रॉफ 3 करोड़ रुपये फीस ले रहे हैं।

विलेन के रोल में अर्जुन कपूर : फिल्म में अर्जुन कपूर भी नज़र आएंगे। वो विलेन के किरदार में दिखेंगे। 'सिंगम अगेन' के लिए अर्जुन कपूर को 6 करोड़ रुपये फीस मिली है। दीपिका पादुकोण के पति और बॉलीवुड के टॉप एक्टर रणवीर सिंह भी इस फिल्म में काम कर रहे हैं, और उन्होंने पूरे 10 करोड़ रुपये फीस ली है।

रिलीज़ हुए ट्रेलर के अनुसार, अपहृत पत्नी करीना कपूर को बचाने के लिए सिंघम अजय देवगन के साथ पूरी टीम लड़ती नज़र आ रही है। ट्रेलर में दीपिका को लेडी सिंघम कहकर पुकारा गया है, जिसे सुनकर फैंस खुश हैं। फिल्म के ट्रेलर को दर्शकों का अच्छा रिस्पांस मिला है। 1 नवंबर को फिल्म रिलीज़ होगी, देखना होगा कि ये बॉक्स ऑफिस पर कितना धमाल मचाती है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
नोटिस या पूछताछ... आखिर संसद धक्का कांड में Rahul Gandhi पर क्या एक्शन लेगी दिल्ली पुलिस?