2025 की टॉप 3 सबसे कमाऊ फ़िल्में कौन-सी हैं?
2025 की तीन सबसे कमाऊ बॉलीवुड फिल्मों में नं. 1 पर विक्की कौशल स्टारर 'छावा', नं. 2 पर अक्षय कुमार स्टारर 'हाउसफुल 5' और नं. 3 पर अजय देवगन स्टारर 'रेड 2' है। इन तीनों फिल्मों ने क्रमशः 615.39 करोड़ रुपए, 197.78 करोड़ रुपए और 179.30 करोड़ रुपए की कमाई की थी।