Sitaare Zameen Par Day 17 Collection: एकतरफा कमाई कर रही आमिर खान की फिल्म, भारत में 150 करोड़ से इंच भर दूर

Published : Jul 06, 2025, 09:54 PM ISTUpdated : Jul 06, 2025, 10:25 PM IST
Sitaare Zameen Par Day 17 Collection

सार

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है! तीसरे हफ़्ते में भी कमाई जारी, 148.80 करोड़ के पार पहुंची फिल्म। 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद आमिर के लिए ये बड़ी राहत।

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। तीसरे वीकेंड में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। खास बात यह है कि डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना की इस फिल्म के कलेक्शन में तीसरे हफ्ते भी हर दिन बड़ी ग्रोथ देखी गई। खास बात यह है कि पहले दिन से 17वें दिन तक एक भी ऐसा मौका नहीं आया, जब इस फिल्म की कमाई 2 करोड़ रुपए से नीचे गई हो। 2022 में डिजास्टर 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद 'सितारे ज़मीन पर' आमिर खान के लिए बड़ी वापसी वाली फिल्म साबित हुई है।

17वें दिन 'सितारे ज़मीन पर' ने कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'सितारे ज़मीन पर' ने 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को तकरीबन 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीसरे शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ देखी गई। शनिवार को फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपए कमाए थे। इसे पहले शुक्रवार को फिल्म की कमाई 2.4 करोड़ रुपए रही थी।

'सितारे ज़मीन पर' का कुल कलेक्शन कितना हुआ?

आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर 'सितारे ज़मीन पर' ने 17 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 148.80 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है। बात वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की करें तो इस मूवी ने अब तक 230 करोड़ रुपए से ज्यादा की ग्रॉस कमाई कर ली है। फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपए है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह तगड़े फायदे में चल रही है।

बॉक्स ऑफिस पर ऐसा रहा आमिर खान की फिल्म का अब तक कलेक्शन

  • पहले दिन की कमाई : 10.7 करोड़ रुपए
  • पहले वीकेंड की कमाई : 60.15 करोड़ रुपए
  • पहले हफ्ते की कमाई : 88.9 करोड़ रुपए
  • दूसरे हफ्ते की कमाई : 46.5 करोड़ रुपए
  • तीसरे वीकेंड की कमाई : 12.88 करोड़ रुपए
  • भारत में नेट कमाई : 148.80 करोड़ रुपए
  • वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन : 230 करोड़ रुपए+

कौन है ‘सितारे ज़मीन पर’ का प्रोड्यूसर?

सितारे ज़मीन पर' का प्रोडक्शन खुद आमिर खान ने अपनी होम प्रोडक्शन आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। अपर्णा पुरोहित इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कार्तिक आर्यन ने बहन की शादी की अनसीन फोटोज शेयर करते हुए लिखा इमोशनल पोस्ट, कह दी यह बात
Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?