
आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की ताबड़तोड़ कमाई जारी है। तीसरे वीकेंड में इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपए की कमाई के आंकड़े के करीब पहुंच गई है। खास बात यह है कि डायरेक्टर आर.एस. प्रसन्ना की इस फिल्म के कलेक्शन में तीसरे हफ्ते भी हर दिन बड़ी ग्रोथ देखी गई। खास बात यह है कि पहले दिन से 17वें दिन तक एक भी ऐसा मौका नहीं आया, जब इस फिल्म की कमाई 2 करोड़ रुपए से नीचे गई हो। 2022 में डिजास्टर 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद 'सितारे ज़मीन पर' आमिर खान के लिए बड़ी वापसी वाली फिल्म साबित हुई है।
ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 'सितारे ज़मीन पर' ने 17वें दिन यानी तीसरे रविवार को तकरीबन 6.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। तीसरे शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म के कलेक्शन में ग्रोथ देखी गई। शनिवार को फिल्म ने 4.75 करोड़ रुपए कमाए थे। इसे पहले शुक्रवार को फिल्म की कमाई 2.4 करोड़ रुपए रही थी।
आमिर खान और जेनेलिया डिसूजा स्टारर 'सितारे ज़मीन पर' ने 17 दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 148.80 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन कर लिया है। बात वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन की करें तो इस मूवी ने अब तक 230 करोड़ रुपए से ज्यादा की ग्रॉस कमाई कर ली है। फिल्म का बजट 90 करोड़ रुपए है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि यह तगड़े फायदे में चल रही है।
सितारे ज़मीन पर' का प्रोडक्शन खुद आमिर खान ने अपनी होम प्रोडक्शन आमिर खान प्रोडक्शंस के बैनर तले किया है। अपर्णा पुरोहित इस फिल्म की को-प्रोड्यूसर हैं।