Sitaare Zameen Par Day 5 Collection: 5 दिन में बजट निकालने के करीब पहुंची आमिर खान की फिल्म

Published : Jun 24, 2025, 10:40 PM ISTUpdated : Jun 25, 2025, 07:32 AM IST
genelia dsouza top hindi net collection films sitaare zameen par to force

सार

आमिर खान की 'सितारे ज़मीन पर' बॉक्स ऑफिस पर छा गई है! पांचवें दिन भी फिल्म ने शानदार कमाई की और जल्द ही लागत वसूलने की उम्मीद है। देखें फिल्म की दिन-प्रतिदिन की कमाई और आगे क्या होने वाला है।

आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई जारी है। वीक डेज में भी यह फिल्म जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। मंडे टेस्ट में पास होने के बाद ट्यूजडे को भी इसका कलेक्शन धमाकेदार रहा। पांच दिन से लगातार शानदार कलेक्शन की बदौलत यह फिल्म वाजत रिकवर करने के बेहद करीब पहुंच गई है। माना जा रहा है कि पहला हफ्ता पूरा होते-होते आमिर खान की यह मूवी लागत रिकवर कर लेगी और अगले हफ्ते तक मुनाफे में पहुंच जाएगी।

'सितारे ज़मीन पर' ने पांचवें दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, 5वें दिन यानी रिलीज के बाद पहले मंगलवार को 'सितारे ज़मीन पर' ने तकरीबन 8.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। चौथे दिन यानी पहले सोमवार के मुकाबले यह कमाई बराबर है और यह सम्मानजनक है।

'सितारे ज़मीन पर' ने 5 दिन में कुल कितनी कमाई की?

इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, 5 दिन में 'सितारे ज़मीन पर' ने भारत में नेट 75.15 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है। बताया जा रहा है कि फिल्म का निर्माण करीब 80-90 करोड़ रुपए में हुआ है। यानी बजट रिकवर करने के लिए इस फिल्म को 4.85-14.85 करोड़ रुपए का कलेक्शन और करना है।

'सितारे ज़मीन पर' की डे-वाइज कमाई कितनी-कितनी रही?

दिन कमाई
पहला दिन10.7 करोड़ रुपए
दूसरा दिन20.2 करोड़ रुपए
तीसरा दिन27.25 करोड़ रुपए
चौथा दिन8.5 करोड़ रुपए
पांचवां दिन8.5 करोड़ रुपए (एस्टीमेटेड)
कुल कलेक्शन लगभग 75.15 करोड़ रुपए

 

 'सितारे ज़मीन पर' के बारे में

आर. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी 'सितारे ज़मीन पर' 2007 में रिलीज हुई 'तारे ज़मीन पर' की सीक्वल है। फिल्म में आमिर खान के अलावा जेनेलिया डिसूजा, गुरपाल सिंह, डॉली अहलुवालिया, ब्रिजेन्द्र काला, दीपराज राणा, तराना राजा, रौश दत्ता, गोपी कृष्णन वर्मा, वेदांत शर्मा, नमन मिश्रा, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, आशीष पेंडसे, संवित देसाई, सिमरन मंगेशकर, आयुष भंसाली की भी अहम् भूमिका है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सनी देओल की फिल्म 'बॉर्डर 2' से अहान शेट्टी का फर्स्ट लुक आउट, एक्शन मोड में आए नजर
Dhurandhar Ranveer Singh ने 100 क्लब में आमिर खान को पछाड़ा, अब सिर्फ 4 एक्टर उनसे आगे