हम जिस साल की बात कर रहे हैं, वह है 1990. आमिर ने 1988 में 'क़यामत से क़यामत तक' से बतौर लीड एक्टर डेब्यू किया था, जिसने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था। इसके दो साल बाद 1990 में उन्होंने अपने करियर की एक ही साल में सबसे ज्यादा 5 फिल्मों में काम किया था। हालांकि, इसमें से हिट सिर्फ एक रही थी। खास बात यह है कि ये पांचों फ़िल्में 4 माह (मई से अगस्त) के बीच रिलीज हुई थीं। ये रहीं वो पांचों फ़िल्में और उनका बॉक्स ऑफिस पर हाल...