'सितारे ज़मीन पर' ने आमिर खान की इस फिल्म को पीछे धकेला
अब तक विजय कृष्ण आचार्य निर्देशित 'ठग्स ऑफ़ हिन्दोस्तां' (2018) आमिर खान की पांचवीं सबसे कमाऊ फिल्म थी, जिसने लाइफटाइम 145.55 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। फिल्म में अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख उनके को-स्टार थे। 'सितारे ज़मीन पर' ने अब इसे छठे पायदान पर धकेल दिया है। अब जानिए उन 4 फिल्मों के बारे में, जिन्हें 'सितारे ज़मीन पर' नहीं पछाड़ पाई है...