
अजय देवगन की फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' की रिलीज का काउंट डाउन शुरू हो चुका है। 1 अगस्त को फिल्म थिएटर्स में दस्तक देगी। इससे एक हफ्ते पहले इस कॉमेडी मूवी का दूसरा ट्रेलर सामने आया है। खुद एक्टर-प्रोड्यूसर अजय देवगन ने यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर किया है। खास बात यह है कि यह ट्रेलर पहले वाले ट्रेलर से एकदम अलग है। अगर एक-दो सीन को छोड़ दिया जाए तो इसमें हर सीन अलग है। अजय देवगन ने इसे शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा है, "लेटेस्ट अपडेट है...जस्सी अब ऑफिशियली हर तरह से फंस चुका है। दूजा ट्रेलर रिलीज।"
'सन ऑफ़ सरदार 2' के दूजा ट्रेलर में बताया गया है कि कहानी में जस्सी कैसे-कैसे फंसा है। अजय देवगन के वॉयसओवर और एंट्री से यह ट्रेलर शुरू होता है। इसमें वे कह रहे हैं, "ये है आपका जस्सी। जिसकी किस्मत में लिखी थी एक ही कहानी...फंसने की। और जो हर बार फंसे, वो है सरदार जस्सी।" इसके आगे बताया गया है कि फिल्म में अजय का किरदार कैसे-कैसे फंसा होगा। वे कह रहे हैं, "पहला झूठे प्यार विच फंस गया। दूजा 4 औरतों के चक्कर में फंस गया। तीजा माफिया फैमिली विच फंस गया। चौथा बेबे दे वादे विच फंस गया।" ट्रेलर आप नीचे देख सकते हैं -
अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद कई इंटरनेट यूजर्स इसकी जमकर तारीफ़ कर रहे हैं तो कई फिल्म को अभी से फ्लॉप बता रहे हैं। मसलन, एक यूजर ने लिखा है, "जस्सी एंटरटेनर होगा।" एक अन्य यूजर का कमेंट है, "सुपरहिट होगी मूवी पक्का।" एक यूजर ने लिखा, "फोर्स्ड कॉमेडी लग रही है। ऐसी मूवीज नहीं चलती। सिचुएशनल कॉमेडी मूवीज चाहिए।" एक यूजर ने लिखा है, "फर्स्ट वाले ट्रेलर से ये वाला अच्छा है।" एक यूजर का कमेंट है, 'मजा नहीं आ रहा सर।" एक यूजर ने लिखा, "अब लगा सन ऑफ़ सरदार 2'। पहले सरदर्द लगा था।"
'सन ऑफ़ सरदार 2' पहले 25 जुलाई को रिलीज होने वाली थी। लेकिन अब इस फिल्म को 1 अगस्त को थिएटर्स में लाया जाएगा। विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन के अलावा रवि किशन, मृणाल ठाकुर, संजय मिश्रा, अश्विनी कलसेकर, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, शरत सक्सेना, कुब्रा सैत, नीरू बाजवा, दीपक डोबरियाल, रोशनी वालिया और साहिल मेहता जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।