Published : Jul 19, 2025, 05:33 PM ISTUpdated : Jul 19, 2025, 06:26 PM IST
अजय देवगन की मोस्ट अवैटेड फिल्म 'सन ऑफ़ सरदार 2' की रिलीज का इंतज़ार कर रहे दर्शकों को यह खबर निराश कर सकती है। विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित यह फिल्म 25 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। लेकिन मेकर्स ने इसे पोस्टपोन करने का फैसला लिया है।
रिपोर्ट्स की मानें तो 'सन ऑफ़ सरदार 2' की रिलीज डेट आगे बढ़ने की वजह अहान पांडे और अनीत पड्डा स्टारर हालिया रिलीज फिल्म 'सैयारा' है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर बंपर ओपनिंग की है।
26
'सैयारा' की ओपनिंग से घबराए 'सन ऑफ़ सरदार 2' के मेकर्स
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक़, यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी 'सैयारा' की ओपनिंग देखकर 'सन ऑफ़ सरदार 2' के मेकर्स घबरा गए हैं। फिल्म ने पहले दिन यानी शुक्रवार को लगभग 21 करोड़ रुपए की बंपर कमाई की।
36
शनिवार और रविवार के साथ-साथ वीक डेज में भी इसकी अच्छी कमाई की उम्मीद है। क्योंकि फिल्म की माउथ पब्लिसिटी पॉजिटिव है। 'सन ऑफ़ सरदार 2' इसके एक हफ्ते बाद ही आने वाली थी। लेकिन मेकर्स को लगता है कि 'सैयारा' की वजह से फिल्म की कमाई पर असर पड़ सकता है।
बताया जा रहा है कि अजय देवगन और जियो स्टूडियो ने 'सैयारा' का ओपनिंग कलेक्शन देखते हुए इसे तय डेट से आगे बढ़ाने का फैसला लिया।
56
अब कब रिलीज होगी ‘सन ऑफ़ सरदार 2’?
ट्रेड सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में आगे लिखा है कि मेकर्स ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ को एक हफ्ते आगे खिसकाते हुए 1 अगस्त को रिलीज करेंगे। क्योंकि तब तक ‘सैयारा’ का buzz कुछ धीमा पड़ जाएगा।
66
2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ़ सरदार’ की सीक्वल है SOS 2
SOS 2 यानी 'सन ऑफ़ सरदार 2' 2012 में रिलीज हुई अजय देवगन, सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त स्टारर ‘सन ऑफ़ सरदार’ की सीक्वल है, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही थी।