एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन नई फिल्म ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ के साथ एक बार फिर थिएटर्स में हाजिर हैं। इस कॉमेडी फिल्म में उनके साथ मृणाल ठाकुर और रवि किशन जैसे कलाकार भी दिख रहे हैं। हम आपको बता रहे हैं वो 5 वजह, जो इसे देखने लायक बनाती हैं। डालिए एक नज़र...
पहली फिल्म 'फूल और कांटे' से ही अजय देवगन का सिग्नेचर स्टाइल उनके फैन्स के बीच काफी पॉपुलर है। डेब्यू के समय उन्होंने दो मोटरसाइकिल पर पैर फैलाकर स्प्लिट स्टंट सीन दिया था। बाद में कई अन्य फिल्मों में उन्होंने यह स्टंट दोहराय। 2012 में 'सन ऑफ़ सरदार' में अजय ने दो घोड़ों के साथ यह स्टंट किया था और 'सन ऑफ़ सरदार 2' में उन्हें चार घोड़ों के साथ यही स्टंट दोहराते देखा गया है, लेकिन मजेदार अंदाज़ में। इसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इतना ही नहीं, इस फिल्म में उन्होंने दो टैंक के साथ भी यह स्प्लिट स्टंट दोहराया है।
25
मृणाल ठाकुर की दमदार एक्टिंग
मृणाल ठाकुर ने पहली बार अजय देवगन के साथ काम किया है। लेकिन पूरी फिल्म में सबसे अच्छी एक्टिंग उन्हीं की लगी है। पाकिस्तानी पंजाबी लड़की के किरदार में उन्होंने जान फूंक दी है। ना सिर्फ उनकी एक्टिंग कमाल की है, बल्कि फिल्म में उन्हें शानदार डायलॉग भी मिले हैं और इस मामले में वे अजय देवगन और रवि किशन दोनों पर भारी पड़ी हैं। उनके मुंह से निकलने वाली गालियां भी कमाल की हैं, जो सुनने में वल्गर नहीं लगतीं और अपना काम भी कर जाती हैं। मसलन एक सीन मे उन्हें चंकी पांडे को कहते सुना जाता है, "तेरी मां का नूरानी चेहरा।" एक अन्य सीन में वे कहती हैं, "तेरी मां दा नाम चमेली रखूं" आदि।
35
'बॉर्डर' और सनी देओल का रिफरेन्स
'सन ऑफ़ सरदार 2' में सनी देओल और उनकी फिल्म 'बॉर्डर' का रिफरेन्स इतने मजेदार तरीके से लिया गया कि आप देखकर हंसी नहीं रोक पाएंगे। जब लड़की के डुप्लीकेट फौजी बाप बने जस्सी (अजय देवगन) की मुलाक़ात राजा (रवि किशन) से होती है और वह उससे सरहद का किस्सा सुनाने को कहता है तो जस्सी 'बॉर्डर' फिल्म की कहानी सुनाता है और इसमें सनी देओल, सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ के डायलॉग्स दोहराता है। यह पूरी सीक्वेंस काफी मजेदार है।
मेकर्स ने 'सन ऑफ़ सरदार 2' की लोकेशंस का काफी ध्यान रखा है, जो फिल्म में देखते ही बनती हैं। फिल्म की शूटिंग स्कॉटलैंड की राजधानी एडिनबर्ग और फ़र्थ ऑफ़ फोर्थ में हुई है। इसके अलावा लंदन में फिल्म के कई सीन फिल्माए गए हैं। फिल्म की शूटिंग भारत में पंजाब में की गई है। सभी जगह की लोकेशंस को बेहद खूबसूरती से दिखाया गया है।
55
दिलचस्प प्री-क्लाइमैक्स और क्लाइमैक्स
वैसे तो पूरी 'सन ऑफ़ सरदार 2' दर्शकों को बांधे रखने में सफल होती है। लेकिन इसका प्री-क्लाइमैक्स और क्लाइमैक्स काफी दिलचस्प हैं। यकीन मानिए प्री-क्लामैक्स में जिस बात से पर्दा उठता है, वह आपको हंसाएगा और एकबारगी भी चौंका भी देगा। फिर क्लाइमैक्स में भी ऐसा ही कुछ होता है। कुल मिलाकर ये दोनों सीक्वेंस दर्शकों को खूब पसंद आने वाली हैं।