Son Of Sardaar 2 Vs Dhadak 2 Day 3 Collection: तीसरे दिन भी बड़ी ग्रोथ को तरसीं दोनों फ़िल्में

Published : Aug 03, 2025, 11:59 PM ISTUpdated : Aug 04, 2025, 12:02 AM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. अजय देवगन- मृणाल ठाकुर 'सन ऑफ़ सरदार 2' और सिद्धांत चतुर्वेदी-तृप्ति डिमरी अभिनीत 'धड़क 2' को बॉक्स ऑफिस पर धीमी शुरुआत मिली। दूसरे दिन दोनों फिल्मों की कमाई में मामूली सी ग्रोथ हुई और तीसरे दिन में यह सिलसिला जारी रहा। 

PREV
15
'सन ऑफ़ सरदार 2' की तीसरे दिन की कमाई

'सन ऑफ़ सरदार 2' ने रिलीज के बाद तीसरे दिन यानी रविवार को लगभग 9.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। दूसरे दिन के मुकाबले फिल्म के कलेक्शन में लगभग 12.12 फीसदी की ग्रीथ हुई है। शनिवार को इस फिल्म ने करीब 8.25 करोड़ रुपए कमाए थे। रिलीज वाले दिन फिल्म ने करीब 7.25 करोड़ रुपए कमाए थे। यानी पहले वीकेंड इस फिल्म ने 24.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

25
'धड़क 2' ने तीसरे दिन कितने करोड़ कमाए?

'धड़क 2' का तीसरे दिन का कलेक्शन तकरीबन 4.25 करोड़ रुपए हुआ। दूसरे दिन (शनिवार) के मुकाबले इसके कलेक्शन में 13.3 फीसदी (50 लाख रुपए) का इजाफा हुआ। फिल्म ने दूसरे दिन 3.75 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं इस फिल्म का पहले दिन (शुक्रवार) का कलेक्शन 3.5 करोड़ रुपए रहा था। कुल मिलाकर 3 दिन में इस फिल्म ने 11.50 करोड़ रुपए कूट लिए हैं।

35
पहले पार्ट के मुकाबले बेहद पीछे चल रहीं दोनों फ़िल्में

विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित 'सन ऑफ़ सरदार 2' और शाजिया इकबाल डायरेक्टेड 'धड़क 2' दोनों ही फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर इनके पहले पार्ट के मुकाबले बेहद पीछे चल रही हैं। 2012 में 'सन ऑफ़ सरदार' रिलीज हुई थी, जिसका डायरेक्शन अश्विनी धीर ने किया था। फिल्म ने पहले दिन 10.72 करोड़ रुपए और पहले वीकेंड में 66.07 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, बात 'धड़क' की करें तो ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर स्टारर इस फिल्म का डायरेक्शन शशांक खेतान ने किया था। 2018 में रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 8.71 करोड़ रुपए और पहले वीकेंड में 33.67 करोड़ रुपए कमाए थे।

45
'सन ऑफ़ सरदार 2' और 'धड़क 2' का बजट

मीडिया में मौजूद अपुष्ट रिपोर्ट्स की मानें तो 'सन ऑफ़ सरदार 2' का निर्माण लगभग 150 करोड़ रुपए में हुआ है। अगर इस हिसाब से देखें तो यह फिल्म पहले वीकेंड में सिर्फ 16.5 फीसदी रकम ही रिकवर कर पाई है। बात 'धड़क 2' की करें तो इसकी लागत 60 करोड़ रुपए बताई जाती है। तीन फिल्म में यह फिल्म बजट की सिर्फ 19.2 फीसदी रकम की रिकवरी कर पाई है।

55
पहले सोमवार को दोनों फिल्मों की बड़ी परीक्षा?

'सन ऑफ़ सरदार 2' और 'धड़क 2' की असली परीक्षा पहले सोमवार को होगी। बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दोनों फिल्मों का हाल बुरा है। ऐसे में पहले सोमवार को इनकी कमाई में ग्रोथ के चांस ना के बराबर है। देखना ये है कि इन दोनों फिल्मों का कलेक्शन कितना गिरता है।

Read more Photos on

Recommended Stories