Son Of Sardaar 2 और Dhadak 2 ने बॉक्स ऑफिस पर दूसरे दिन भी खास कमाल नहीं किया, दोनों फिल्मों ने अपने-अपने पहले दिन के लगभग बराबर ही कमाई की। Ajay Devgn की फ़िल्म ने दो दिनों में 14.75 करोड़ और Dhadak 2 ने 7.25 करोड़ का नेट कलेक्शन किया।

एंटरटेनमेंट डेस्क. शुक्रवार (1 अगस्त) को बॉक्स ऑफिस पर दो बॉलीवुड फिल्मों के दूसरे पार्ट रिलीज हुए। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ और सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी अभिनीत ‘धड़क 2’ ने पर्दे पर दस्तक दी और दोनों अलग जॉनर की फ़िल्में हैं। ‘SOS2' जहां कॉमेडी ड्रामा है तो वहीं ‘धड़क 2’ क्राइम थ्रिलर सोशल ड्रामा है। दोनों फिल्मों को शुरुआत तो धीमी मिली ही थी, दूसरे दिन भी ये ग्रोथ को तरस गईं। हालांकि, पहले दिन के कलेक्शन के मुकाबले गिरावट नहीं आई है। लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर सम्मानजनक स्कोर भी हासिल नहीं कर पाई हैं। 

'सन ऑफ़ सरदार 2' ने दूसरे दिन कितनी कमाई की?

ट्रेड ट्रैकर वेबसाइट sacnilk.com की रिपोर्ट के मुताबिक़, विजय कुमार अरोड़ा के निर्देशन में बनी ‘सन ऑफ़ सरदार 2’ ने दूसरे दिन लगभग लगभग 7.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। यह कमाई फिल्म के पहले दिन की कमाई के लगभग बराबर है। इसने पहले दिन 7.25 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। दोनों दिनों को मिलाकर इस फिल्म की भारत में नेट कमाई 14.75 करोड़ रुपए हो गई है। अजय देवगन ने इस फिल्म का निर्माण अपने होम बैनर देवगन फिल्म्स के तले किया है। फिल्म में अजय देवगन और मृणाल ठाकुर के अलावा रवि किशन, विंदू दारा सिंह, मुकुल देव, रोशनी वालिया, साहिल मेहता, दीपक डोबरियाल और कुब्रा सैत जैसे कलाकारों ने भी अहम् भूमिका निभाई है। यह फिल्म 2012 में रिलीज हुई ‘सन ऑफ़ सरदार’ की सीक्वल है, जिसे अश्विनी धीर ने डायरेक्ट किया था। 

'धड़क 2' का दूसरे दिन का कलेक्शन कितना रहा?

इसी रिपोर्ट के मुताबिक़, शाजिया इकबाल के डायरेक्शन में बनी ‘धड़क 2’ ने भी दूसरे दिन पहले दिन के लगभग बराबर कमाई की है। शनिवार को इस फिल्म ने 3.75 करोड़ रुपए की कमाई की, जबकि शुक्रवार को इसका कलेक्शन 3.5 करोड़ रुपए रहा था। दोनों दिन में इस फिल्म ने लगभग 7.25 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया। करन जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म 2018 में आई ‘धड़क’ की सीक्वल है। पहले पार्ट को शशांक खेतान ने डायरेक्ट किया था, जिसमें ईशान खट्टर और जान्हवी कपूर लीड रोल में नज़र आए थे।