सोनाक्षी सिन्हा की मेहंदी की पहली तस्वीर, होने वाले पति संग इस अंदाज़ में दिखीं

शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा की शादी 23 जून को मुंबई में होगी। वे और ज़हीर इकबाल रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे। इससे पहले उनकी शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। सोनाक्षी और ज़हीर की मेहंदी की पहली तस्वीर भी सामने आ गई है।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की शादी के फंक्शन मुंबई में शुरू हो चुके हैं। उनकी मेहंदी सेरेमनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया वायरल हो रही है, जिसमें कपल को अपने फैमिली मेंबर्स, रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ पोज देते देखा जा सकता है। तस्वीर में सोनाक्षी और जहीर को मुस्कराते हुए पोज देते देखा जा सकता है। ज़हीर इकबाल और सोनाक्षी सिन्हा के दोस्त जफ़र अली मुंशी ने यह तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। तस्वीर में देखा जा सकता है कि सोनाक्षी सिन्हा ने रेड-ब्राउन कलर का आउटफिट पहना हुआ है तो वहीं जहीर ट्रेडिशनल लुक में नज़र आ रहे हैं।

Latest Videos

जफ़र अली मुंशी ने तस्वीर शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा है, "Soooooooooo excited & Sona is now 'officially in the Bandstand Bldg A clan!"(बहुत एक्साइटेड हूं। सोना अब आधिकारिक तौर पर बैंडस्टैंड कबीले में शामिल हो गई हैं।"

कब हुई सोनाक्षी-ज़हीर की हल्दी-मेहंदी सेरेमनी?

अगर रिपोर्ट्स की मानें तो सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल की हल्दी और मेहंदी सेरेमनी 20 जून यानी गुरुवार रात हुईं। हालांकि, अभी तक खुद सोनाक्षी या ज़हीर की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है। गुरुवार रात के एक सेलिब्रेशन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आई हैं, जिनमें शत्रुघ्न सिन्हा को ज़हीर इकबाल के साथ पोज देते देखा जा सकता है। यह ससुर-दामाद का पब्लिकली पहला अपीयरेंस माना जा रहा है।

23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज करेंगे सोनाक्षी-ज़हीर

खैर बात अगर सोनाक्षी और ज़हीर की शादी की करें तो यह 23 जून को होगी। कपल सुबह रजिस्टर्ड मैरिज करेगा। इसके बाद उसी रोज़ उनका वेडिंग रिसेप्शन भी होगा, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शिरकत करेंगी। दावा किया जा रहा है कि सोनाक्षी सिन्हा और ज़हीर इकबाल ने अपनी शादी का पहला इनविटेशन कार्ड सलमान खान को दिया है, जिनके साथ दोनों खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं। 

और पढ़ें…

बॉबी देओल के हाथ लगी एक और साउथ मूवी, अब Jr NTR की इस फिल्म में बनेंगे खूंखार विलेन!

कंगना रनौत कौन हैं? थप्पड़ कांड पर दिग्गज एक्टर का शॉकिंग रिएक्शन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh