वो शादीशुदा एक्टर, जिसकी वजह से सोनाली बेंद्रे की जिंदगी में मची थी खलबली

90 के दशक में सोनाली बेंद्रे और सुनील शेट्टी के बीच प्यार के चर्चे आम थे। सुनील शादीशुदा होने के कारण यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ पाया, जिससे सोनाली को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

एंटरटेनमेंट डेस्क. 90 के दशक की पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे की खूबसूरती के लोग आज भी दीवाने हैं। उस समय उन्होंने आमिर खान, सलमान खान जैसे कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया है, लेकिन सुनील शेट्टी के साथ उनकी जोड़ी को काफी पसंद किया गया। कहा जाता है कि कई फिल्मों में साथ काम करने के दौरान सोनाली और सुनील शेट्टी एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे। वहीं सुनाली भी सुनील से शादी करना चाहती थीं। हालांकि, यह लवस्टोरी सिर्फ एक वजह से पूरी नहीं हो पाई, वो यह थी कि सुनील शेट्टी पहले से शादीशुदा थे।

सोनाली बेंद्रे की लाइफ में टूटा था मुसीबतों का पहाड़

Latest Videos

फिर कुछ समय बाद सुनील शेट्टी को अपनी पत्नी और बच्चों के खातिर सुनाली से अलग होना पड़ा। इस दौरान मानो सोनाली के ऊपर मुसीबत का पहाड़ टूट पड़ा हो, क्योंकि जहां वो अपनी पर्सनल लाइफ में एकदम अकेली हो गई थीं। वहीं दूसरी तरफ लोग भी उन्हें खरी-खोटी सुना रहे थे। इस बारे में बात करते हुए सोनाली ने एक इंटरव्यू में कहा था कि हमारे लिंकअप की खबरों से मेरे और सुनील के बीच टेंशन पैदा हो गई थी। शुरुआत में हम दोनों इन खबरों पर हंसते थे, लेकिन कुछ समय बाद यह खबरें हमारी पर्सनल लाइफ पर असर डालने लगी थीं। मुझे नहीं पता कि इन खबरों से सुनील की लाइफ में क्या असर पड़ा था, लेकिन मैं अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में बता सकती हूं। उस समय मेरी शादी नहीं हुई थी, तो मुझे किसी को जवाब नहीं देना था, लेकिन सुनील शादीशुदा थे, तो ऐसी खबरों ने उनकी लाइफ में जरूर असर डाला होगा।

इस वजह से लोग करते थे सोनाली बेंद्रे को परेशान

सोनाली बेंद्रे ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा था कि उन दिनों लोग मुझे बहुत परेशान करते थे। रात में 2 बजे फोन करके कहते थे कि मैं सुनील शेट्टी बोल रहा हूं। चलो, मेरे साथ भाग चलो। वहीं कुछ तो मेरे सामने आकर भला-बुरा कहने लगते थे, यहां तक कि वो पूछने लगते थे कि क्या आपका सुनील शेट्टी से अफेयर चल रहा है। यहां तक कि मेरे रिश्तेदार मेरे पेरेंट्स से पूछते थे कि क्या मेरा और सुनील का अफेयर चल रहा है।

और पढ़ें..

Hrithik Roshan का दुबई ट्रिप: गर्लफ्रेंड, एक्स-वाइफ संग मस्ती

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP