
एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रैंप पर वॉक करते हुए रोती नजर आ रही हैं। बता दें कि उन्होंने रैंप वॉक के जरिए फैशन डिजाइनर रोहित बल को ट्रिब्यूट दिया, जिनका 2024 में निधन हो गया था। रोहित को याद कर सोनम रैंप पर फूट-फूटकर रोने लगी। उनका वीडियो देख लोग सोनम का मजाक बना रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि बीती रात गुरुग्राम में हुए ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 का सोनम हिस्सा बनीं थीं। उन्होंने इस मौके पर व्हाइट कलर की ड्रेस और बालों में गुलाब के फूल लगा रैंप वॉक किया।
फैशन डिजाइनर रोहित बाल को याद कर रैंप पर रोते सोनम कपूर का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोग सोनम का मजाक बना रहे है। एक ने लिखा- वाह.. क्या नौटंकी है। एक ने लिखा- ओवर एक्टिंग के लिए 10 रुपए काटो। एक अन्य ने लिखा- कितनी बड़ी ड्रामा क्वीन है ये। एक बोला- डार्लिंग काश तुम सच में रोती तो वो दिखने में ज्यादा नैचुरल लगता। एक ने भड़ास निकातले हुए लिखा- मुझे इसकी हर चीज ने नफरत है, इसकी आवाज, इसकी एक्टिंग और इसकी प्राउड पर्सनैलिटी। ओवरएक्टिंग की दुकान। एक ने मजे लेते हुए लिखा- सोनम की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस। एक बोला- बेकार एक्ट्रेस, रोना की एक्टिंग भी नहीं कर पा रही। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।
सोनम कपूर ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म सावरियां से डेब्यू किया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर सोनम का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 2018 में दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की। शादी के बाद उनकी कुछ फिल्में रिलीज हुई। हालांकि, इनमें से कोई भी ऐसी नहीं है, जिसे याद रखा जा सके। फिलहाल सोनम फिल्मों से दूर हैं और फैमिली लाइफ में बिजी हैं।
ये भी पढ़ें...
2025 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी Sky Force, फिसड्डी निकले ये 3 सुपरस्टार
डेब्यू से BO फोड़ने वाली इस हसीना का बैड लक, दोबारा नहीं दी एक भी HIT
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।