किसे याद कर रैंप पर फूट-फूट रोई Sonam Kapoor, लोग बोले- वाह.. क्या नौटंकी है

बीती रात सोनम कपूर एक इवेंट में रैंप पर भावुक हो गईं और रोने लगीं। इस वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं और उनका मजाक उड़ा रहे हैं।

 

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो रैंप पर वॉक करते हुए रोती नजर आ रही हैं। बता दें कि उन्होंने रैंप वॉक के जरिए फैशन डिजाइनर रोहित बल को ट्रिब्यूट दिया, जिनका 2024 में निधन हो गया था। रोहित को याद कर सोनम रैंप पर फूट-फूटकर रोने लगी। उनका वीडियो देख लोग सोनम का मजाक बना रहे हैं और कमेंट्स कर रहे हैं। बता दें कि बीती रात गुरुग्राम में हुए ब्लेंडर्स प्राइड एक्स एफडीसीआई फैशन टूर 2025 का सोनम हिस्सा बनीं थीं। उन्होंने इस मौके पर व्हाइट कलर की ड्रेस और बालों में गुलाब के फूल लगा रैंप वॉक किया।

 

Latest Videos

 

सोनम कपूर का उड़ रहा मजाक

फैशन डिजाइनर रोहित बाल को याद कर रैंप पर रोते सोनम कपूर का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देख लोग सोनम का मजाक बना रहे है। एक ने लिखा- वाह.. क्या नौटंकी है। एक ने लिखा- ओवर एक्टिंग के लिए 10 रुपए काटो। एक अन्य ने लिखा- कितनी बड़ी ड्रामा क्वीन है ये। एक बोला- डार्लिंग काश तुम सच में रोती तो वो दिखने में ज्यादा नैचुरल लगता। एक ने भड़ास निकातले हुए लिखा- मुझे इसकी हर चीज ने नफरत है, इसकी आवाज, इसकी एक्टिंग और इसकी प्राउड पर्सनैलिटी। ओवरएक्टिंग की दुकान। एक ने मजे लेते हुए लिखा- सोनम की अब तक की सबसे बेस्ट परफॉर्मेंस। एक बोला- बेकार एक्ट्रेस, रोना की एक्टिंग भी नहीं कर पा रही। इसी तरह अन्य ने भी कमेंट्स किए।

फिल्मों से दूर सोनम कपूर

सोनम कपूर ने रणबीर कपूर के साथ फिल्म सावरियां से डेब्यू किया था। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर सोनम का रिकॉर्ड बहुत अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 2018 में दिल्ली के बिजनेसमैन आनंद आहूजा से शादी की। शादी के बाद उनकी कुछ फिल्में रिलीज हुई। हालांकि, इनमें से कोई भी ऐसी नहीं है, जिसे याद रखा जा सके। फिलहाल सोनम फिल्मों से दूर हैं और फैमिली लाइफ में बिजी हैं।

ये भी पढ़ें...

2025 की पहली 100 करोड़ी फिल्म बनी Sky Force, फिसड्डी निकले ये 3 सुपरस्टार

डेब्यू से BO फोड़ने वाली इस हसीना का बैड लक, दोबारा नहीं दी एक भी HIT

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Budget के दौरान रेखा गुप्ता की इस बात पर मुस्कुराने लगीं आतिशि, क्या है टैलेंट हंट स्कीम?
अभिनेता Sonu Sood की पत्नी Sonali Sood का भयंकर एक्सीडेंट, गायब हो गया कार का फ्रंट
रेखा गुप्ता के 1 लाख करोड़ के बजट का सिर्फ 1 लाइन में पोस्टमॉर्टम, Atishi ने क्या कुछ कहा-सुनिए
Delhi: 'Gambling और Betting Apps पर तत्काल बैन करो', याचिकाकर्ता K A Paul ने SC में लगाई PIL
DC vs LSG Highlights : 10 सबसे खास मूवमेंट, जब खुद को रोक नहीं पाए फैंस