सड़क पर कार ने मारी सोनू निगम को टक्कर, बाल-बाल बचे तो दिया ऐसा रिएक्शन, देखें VIRAL VIDEO

Published : May 20, 2025, 11:29 AM IST
Sonu Nigam Accident

सार

Sonu Nigam narrowly escapes a car accident: सिंगर सोनू निगम मुंबई में एक सड़क दुर्घटना में बाल-बाल बचे। कार की टक्कर से बचने का उनका रिएक्शन वायरल हो रहा है। सोनू निगम का रिएक्शन देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। 

Sonu Nigam Viral Video: पॉपुलर सिंगर सोनू निगम सोमवार शाम सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल होने से बाल-बाल बचे। दरअसल, मुंबई में एक कार ने उन्हें उस वक्त टक्कर मार दी, जब वे सड़क पार कर अपने दोस्तों से मिलने जा रहे थे। हालांकि, कार सोनू को बस टच कर पाई और वे सुरक्षित सड़क पार कर गए। लेकिन इस दौरान उन्होंने जो रिएक्शन दिया , वह वायरल हो रहा है। सोनू के साथ घटी इस घटना के एक वीडियो एक पॉपुलर पैपराजी पेज से शेयर किया गया है। लोग इस वीडियो पर तरह-तरह से रिएक्ट कर रहे हैं।

सोनू निगम के वायरल वीडियो में क्या है?

पैपराजी पेज से जो वीडियो शेयर किया गया है, उसमें देखा जा सकता है कि सोनू अपने बॉडीगार्ड के साथ सड़क पर चल रहे हैं। इसी दौरान एक कार वहां से गुजरी। संभवतः ड्राइवर का कार के ब्रेक पर से कंट्रोल हट गया था, जिसके चलते कार सड़क पार कर रहे सोनू निगम से टकरा गई। हालांकि, सोनू ने तुरंत ही आगे कदम बढ़ाते हुए खुद को बचा लिया। उनके गार्ड ने भी उनकी सुरक्षा इंश्योर की, जिससे बड़ा हादसा टल गया। लेकिन सोनू को एकबारगी गुस्सा आ गया। उन्होंने पलटकर ड्राइवर की ओर घूरा। हालांकि, उन्होंने खुद पर कंट्रोल किया और फिर आगे बढ़ गए।

 

 

सोनू निगम के वीडियो पर आए ऐसे कमेंट

सोनू निगम का वीडियो देखने के बाद एक इंटरनेट यूजर ने लिखा है, "OMG! ये क्या हुआ? अब क्या होगा? ओह! शिट यार।" एक यूजर का कमेंट है, "कुछ नहीं हुआ, बस ड्रामा है।" एक यूजर ने लिखा है, "बेचारे ने कुछ किया ही नहीं।" एक यूजर का कमेंट है, "उसको लगा सलमान भाई हैं कार में।" एक यूजर ने लिखा है, "बुढ़ापे का असर है।"

बेंगलुरु कॉन्सर्ट विवाद के चलते चर्चा में रहे सोनू निगम

51 साल के सोनू निगम हाल में उस वक्त चर्चा में रहे थे, जब बेंगलुरु में एक कॉन्सर्ट के दौरान उन्होंने कन्नड़ सॉन्ग्स गाने की जिद कर रहे लोगों को पहलगाम जैसी आतंकी घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था। कन्नड़ भाषियों को यह नागवार गुजरा था और उनके खिलाफ केस दर्ज हो गया था। इतना ही नहीं, कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में उनके ऊपर पाबंदी की तैयारी तक हो गई थी।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

धुरंधर से पहले देखें ये 5 सबसे वायलेंट फिल्में, चौथे वाली देख खड़े होंगे रोंगटे
कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें