
Sonu Sood Sold Apartment In Mumbai: बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद ने मुंबई के महालक्ष्मी स्थित अपने अपार्टमेंट को बेच दिया है। यह अपार्टमेंट लोखंडवाला मिनर्वा में स्थित है, जो एक बेहद ऊंची बिल्डिंग है। सोनू ने अपने इस फ्लैट को करोड़ों के प्रॉफिट के साथ बेचा है। स्क्वायर यार्ड्स की रिपोर्ट के अनुसार, यह लेनदेन इसी महीने हुआ है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू सूद ने इस अपार्टमेंट को 8.10 करोड़ रुपए में बेचा है। इसके लिए 48.60 लाख रुपए की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपए की रजिस्ट्रेशन फीस भरी गई है। इस फ्लैट का कारपेट एरिया 1,247 स्क्वायर फीट और बिल्ट-अप एरिया 1,497 स्क्वायर फीट है। खास बात यह है कि इस अपार्टमेंट के साथ दो पार्किंग स्पेस भी हैं। आपको बता दें सोनू ने इस फ्लैट को साल 2012 में 5.16 करोड़ रुपए में खरीदी थी। ऐसे में अब 13 साल बाद उन्हें 2.94 करोड़ रुपए का लाभ हुआ है। सोनू के अलावा कुछ समय पहले सलमान खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सोनाक्षी सिन्हा और सुभाष घई, जैसे सेलेब्स ने भी अपनी प्रॉपर्टी बेच करोड़ों कमाए हैं।
ये भी पढ़ें..
Tamanna Bhatia इस 10 रुपए की चीज के लिए क्रेजी, क्यों कहा- इसके लिए तो मैं लड़ भी सकती हूं?
सोनू सूद ने साल 1999 में आई तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' से किया था। इसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की। फिर उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू 2002 में 'शहीद-ए-आजम' फिल्म से किया, जिसमें उन्होंने भगत सिंह का किरदार निभाया था। हालांकि, उन्हें बड़ा ब्रेक 2004 में आई फिल्म 'युवा' से मिला, और 2010 में आई सलमान खान की फिल्म 'दबंग' के बाद से सोनू सूद ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इसके बाद सोनू ने कई हिट फिल्मों में काम किया। वहीं सोनू फिल्मों के अलावा एड्स और रियल स्टेट्स से भी अच्छी खासी कमाई करते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोनू सूद करीब 140 करोड़ रुपए की संपत्ति के मालिक हैं। सोनू सूद को आखिरी बार इसी साल जनवरी में बड़े पर्दे पर आई फिल्म 'फतेह' में देखा गया था। सोनू ने ही इस फिल्म का प्रोडक्शन, डायरेक्शन और राइटिंग किया था।