कौन है यह सुपरस्टार, जिसने अपने शादीशुदा 'भाई' से ही कर ली शादी?

Published : Sep 20, 2024, 05:45 PM ISTUpdated : Sep 21, 2024, 08:57 AM IST
Sridevi

सार

श्रीदेवी और बोनी कपूर की प्रेम कहानी बॉलीवुड की सबसे चर्चित प्रेम कहानियों में से एक है। शुरुआत में मिथुन चक्रवर्ती से जुड़ाव और बोनी को राखी बांधने से लेकर मोना कपूर से बोनी के तलाक और श्रीदेवी की प्रेग्नेंसी तक, आइए जानते हैं पूरी कहानी..

एंटरटेनमेंट डेस्क. दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी आज हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनकी लाइफ काफी कॉन्ट्रोवर्सीज से जुड़ी हुई है। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को शिवकाशी, तमिलनाडु हुआ था। श्रीदेवी के पिता तमिल थे और मां तेलुगू इस वजह से उनकी दोनों भाषाओं में काफी तगड़ी पकड़ थी। इसके साथ ही उन्हें हिंदी भी खूब अच्छी आती थी। श्रीदेवी ने महज 4 साल की उम्र में तमिल फिल्म कंधन करुनई से डेब्यू किया था। उन दिनों श्रीदेवी इतनी अच्छी एक्टिंग करती थीं, कि उन्हें बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट का अवॉर्ड भी मिला था।

इस वजह से श्रीदेवी को बांधनी पड़ी थी बोनी कपूर को राखी

फिर 16 साल की उम्र में श्रीदेवी ने हिंदी फिल्म 'सोला सावन' में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने बैक टू बैक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया, जैसे 'मिस्टर इंडिया', 'चांदनी', आदि। इस दौरान वो अपनी लव लाइफ की वजह से काफी चर्चा में रहीं। सबसे पहले श्रीदेवी का अफेयर शादीशुदा मिथुन चक्रवर्ती से चला। इन दिनों वो बोनी कपूर को अपना मुंहबोला भाई कहती थईं। वो बोनी की पत्नी मोना भी एक्ट्रेस की खास दोस्त हुआ करती थीं। उस समय श्रीदेवी को घर बदलना था, इस वजह से मोना ने श्रीदेवी को अपने कुछ दिनों अपने घर में रहने के लिए कह दिया। हालांकि, यह बात मिथुन को बिल्कुल रास नहीं आई, जिसकी वजह से उनकी खूब लड़ाइयां भी हुईं। मिथुन को लगता था कि श्रीदेवी और बोनी का अफेयर चल रहा है। इस वजह से वो वहां रुकी हैं। ऐसे में एक बार मिथुन को दिखाने के लिए श्रीदेवी ने बोनी को राखी तक बांध दी थी।

बोनी से शादी से पहले ही प्रेग्नेंट थीं श्रीदेवी

हालांकि, कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब मिथुन की पत्नी गीता बाली को उनके श्रीदेवी और उनके रिश्ते की भनक हो गई। ऐसे में गीता ने परेशान होकर सुसाइड करने की कोशिश की, जिसकी वजह से मिथुन, ने श्रीदेवी को छोड़ दिया। वहीं इस दुख की घड़ी में श्रीदेवी का सहारा बने बोनी कपूर। दोनों को एक-दूसरे से प्यार हो गया। ऐसे में वो एक-दूसरे से छुप-छुप कर मिलने लगे। वहीं सब उन्हें भाई-बहन समझते रहे, लेकिन जब सच सामने आया, तो मोना इससे बुरी तरह टूट गईं और उन्होंने बोनी से तलाक ले लिया। कहा जाता है कि तब बोनी और श्रीदेवी ने शादी की थी, तब वो प्रेग्नेंट थीं।

आपको बता दें इस शादी से श्रीदेवी और बोनी को 2 बच्चे हुए, पहले जाह्नवी कपूर का जन्म हुआ और बाद में खुशी कपूर का जन्म हुआ। ऐसे में बच्चों को पाने के लिए श्रीदेवी ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया, लेकिन फिर 2012 में उन्होंने फिल्म 'इंग्लिश-विंग्लिश' से कमबैक किया। वहीं यह फिल्म सुपरहिट भी साबित हुई। इसके बाद उन्होंने 'मॉम' में काम किया। वहीं वो आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में नजर आई थीं।

और पढ़ें..

दलपति विजय ने 2 साल में कमा डाले 1381 करोड़ रु., GOAT को लेकर आया एक नया अपडेट

PREV

Recommended Stories

Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?
'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!