जब 1 लड़की से KISS लेने के लिए Akshay Kumar कर बैठे थे ऐसी पागलपंती

Published : Sep 20, 2024, 07:22 AM IST
akshay kumar hunny story

सार

अक्षय कुमार ने करन जौहर के शो में खुलासा किया था कि उन्होंने स्कूल के दिनों में एक लड़की का होमवर्क सिर्फ इसलिए किया था ताकि वो उन्हें किस कर सके। ट्विंकल खन्ना ने भी इसपर मजेदार रिएक्शन दिया था।

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड स्टार्स से जुड़े कई ऐसे किस्से-कहानियां हैं, जो कम ही लोगों को मामूल होती हैं। इनमें से कुछ किस्से इतने मजेदार होते हैं कि सुनने वाले हंसी नहीं रोक पाते हैं। ऐसा ही एक किस्सा अक्षय कुमार (Akshay Kumar) से जुड़ा है, जो आपको बताने जा रहे हैं। दरअसल, अक्षय ने एक बार बताया था कि स्कूल में एक लड़की से किस लेने के लिए उन्होंने एक हुत ही पागलपंती वाला काम किया था। वैसे, आपको बता दें कि अक्षय की गिनती बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुपरस्टार्स में की जाती है, ये बात और है कि वे पिछले 3-4 सालों से लगातार फ्लॉप दे रहे हैं। हाल ही में उनकी एक और फिल्म भूत बंगला की घोषणा की गई थी। ये फिल्म वे डायरेक्टर प्रियदर्शन के साथ कर रहे हैं। आइए, जानते है अक्षय से जुड़ा ये पूरा किस्सा आखिर क्या था...

अक्षय कुमार ने किया था मजेदार खुलासा

अक्षय कुमार प्रोफेशनल के साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। साल 2020 में अक्षय फिल्ममेकर करन जौहर के शो कॉफी विद करन में पहुंचे थे। इस दौरान जब करन ने उनसे पूछा था कि उन्होंने अबतक की अपनी लाइफ को सबसे बड़ी पालगपंती कौन सी की थी। सवाल के जवाब में अक्षय ने अपने स्कूल के दिनों का एक मजेदार किस्सा सुनाया था। अक्षय ने बताया था कि स्कूल के दिनों में वे पढ़ाई में बहुत अच्छे नहीं थे। वे अक्सर अपना होमवर्क नहीं करते थे। लेकिन उन्होंने एक लड़की का होमवर्क किया, इसके पीछे उनका एक मकसद था। उन्होंने उस लड़की का होमवर्क इसलिए किया था ताकि वो उन्हें देखकर मुस्कराए और उनके गालों पर किस करें। आपको बता दें कि इस शो में अक्षय के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना भी थी।

ट्विंकल खन्ना ने बंद की थी अक्षय कुमार की बोलती

कॉफी विद करन में जब अक्षय कुमार ने स्कूल के दिनों का किस्सा सुनाया था, तो वे बगल में बैठी अपनी पत्नी ट्विंकल खन्ना से नजरें चुराते भी नजर आए थे। ट्विंकल ने पति के किस्से पर रिएक्शन देते हुए कहा था- मुझे समझ आ गया है कि अक्की कम से कम इस उम्र में तो किसी का होमवर्क नहीं कर पाएंगे। ट्विंकल की बात सुनने के बाद अक्षय-करन अपनी हंसी नहीं रोक पाए थे।

अक्षय कुमार का बॉलीवुड करियर

अक्षय कुमार के बॉलीवुड करियर की बात करें तो उन्होंने 1992 में फिल्म सौगंध से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरफ्लॉप रही थी। इसके बाद कुछ और फिल्मों में काम करने के बाद उनकी फिल्म खिलाड़ी आई, जिसने तहलका मचा दिया। फिल्म सुपरहिट रही और फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय को खिलाड़ी के नाम से जाना जाने लगा। उन्होंने खिलाड़ी सीरीज की कम से कम 8-10 फिल्मों में काम किया और तकरीबन सभी हिट रही। अक्षय के हिस्से में हिट और फ्लॉप दोनों तरह की फिल्में आईं। अक्षय ने मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, सुहाग, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, हेरा फेरी, धड़कन, अजनबी, अंदाज, फिर हेरा मेरी, मुझसे शादी करोगी, भूल भुलैया, वेलकम, हाउसफुल, राउठी राठौर, स्पेशल 26, हॉलीडे, पेडमैन, गोल्ड, केसरी सहित कई हिट फिल्में दी।

4 साल से लगातार बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप अक्षय कुमार

अक्षय कुमार के पिछले 4 साल के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड की बात करें तो वे लगातार फ्लॉप हो रहे हैं। बेल बॉटम, अतरंगी रे, बच्चन पांडे, सम्राट पृथ्वीराज, रक्षाबंधन, कठपुतली, राम सेतु, सेल्फी, मिशन रानीगंज, बड़े मियां छोटे मियां, सरफिरा, खेल खेल में उनकी फ्लॉप फिल्में हैं।

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्में

अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्मों के बारे में बात करें तो वे हैं वेलकम टू द जंगल, जॉली एलएलबी 3, स्काई फोर्स, हेरा फेरी 3, भूत बंगला, कनप्पा, सिंघम अगेन, शंकरा आदि।

ये भी पढ़ें...

मजेदार किस्सा: क्यों 1 गाना शूट करने से पहले आमिर खान ने पी थी पूरी बोतल शराब?

क्या अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने बॉलीवुड STARS को मिले थे पैसे?

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Vikram Bhatt गिरफ्तार, आलिया भट्ट के चाचा ने की 30 CR की ठगी?
'ना एक्टिंग आती, ना शर्म', अनन्या पांडे की 8 PHOTO देख लोग ले रहे मजे!