मजेदार किस्सा: क्यों 1 गाना शूट करने से पहले आमिर खान ने पी थी पूरी बोतल शराब?

1996 में आई आमिर खान और करिश्मा कपूर की फिल्म 'राजा हिन्दुस्तानी' के गाने 'तेरे इश्क में नाचेंगे' की शूटिंग के दौरान आमिर खान ने नशे में धुत्त होकर गाना शूट किया था। फिल्म से जुड़े कुछ और भी दिलचस्प किस्से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर।

Rakhee Jhawar | Published : Sep 19, 2024 10:03 AM IST / Updated: Sep 19 2024, 04:09 PM IST

एंटरटेनमेंट डेस्क. बॉलीवुड इंडस्ट्री और फिल्मों से जुड़े कई ऐसे किस्से-कहानियां है, जिनके बारे में सुनकर कभी-कभी जोरदार झटका भी लगता है। फ्लैशबैक स्टोरी में आपको 1996 में आई आमिर खान (Aamir Khan) और करिश्मा कपूर ( Karisma Kapoor) की फिल्म राजा हिन्दुस्तानी (Raja Hindustani) का एक मजेदार किस्सा बताने जा रहे हैं। ये किस्सा फिल्म के गाने तेरे इश्क में नाचेंगे.. से जुड़ा है। बताया जाता है कि इस गाने की शूटिंग के लिए आमिर ने पूरी बोतल वोदका पी डाली थी और नशे में धुत्त होकर गाना शूट किया था।

Latest Videos

क्यों पी थी आमिर खान ने पूरी बोतल वोदका

1996 में आई फिल्म राजा हिन्दुस्तानी ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया था। फिल्म ने रिलीज के साथ ही जबरदस्त धमाका किया था। आमिर खान और करिश्मा कपूर की साथ में यह पहली फिल्म थी, जिसमें बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाया था। इस फिल्म के सारे गाने सुपरहिट रहे। वहीं, एक गाना तेरे इश्क में नाचेंगे.. से जुड़ा एक मजेदार किस्सा है। बताया जाता है कि इस गाने की शूटिंग से पहले आमिर ने पूरी बोतल वोदका पी ली थी। दरअसल, उन्हें इस गाने में नशे में दिखना था तो उन्होंने गाने को रियलिस्टिक बनाने के लिए जमकर पी। हालांकि, बताया जाता है कि जब उन्होंने यह गाना देखा तो वे अपनी अदाकारी से खुश नहीं हुए थे। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में फिल्म की को-स्टार अर्चना पूरन सिंह ने इसी गाने को लेकर बात की। उन्होंने बताया था कि वे पक्के तौर पर नहीं कह सकती कि आमिर ने वाकई शराब पी थी, लेकिन शूटिंग के दौरान वे नशे में नजर आ रहे थे।

इस फिल्म से इन्पायर्ड थी फिल्म राजा हिन्दुस्तानी

15 नवंबर 1996 को आई फिल्म राजा हिन्दुस्तानी की कहानी 1965 में आई शशि कपूर और नंदा की फिल्म जब जब फूल खिले से इन्पायर्ड थी। शशि कपूर-नंदा की फिल्म भी सुपरहिट रही थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर रही और 1965 में इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 10 सबसे ज्यादा कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर थी। फिल्म के कलेक्शन को आज के हिसाब से देखे तो इसे 5.5 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने 367 करोड़ का कलेक्शन किया था। फिल्म के डायरेक्टर सूरज प्रकाश थे और इसमें कल्याण जी आनंद जी ने संगीत दिया था।

आमिर खान की फिल्म राजा हिन्दुस्तानी के बारे में

राजा हिन्दुस्तानी के राइटर और डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने मुंबई मिरर को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि फिल्म के लिए पहली पसंद करिश्मा कपूर नहीं थीं। इस फिल्म के लिए उनकी पहली पसंद जूही चावला थीं, क्योंकि इससे पहले वे फिल्म लूटेरा में जूही के साथ काम कर चुके थे। लेकिन फिल्म राजा हिन्दुस्तानी के प्रोड्यूसर और जूही के बीच चल रही अनबन के कारण उन्होंने फिल्म करने से मना कर दिया था। इसके बाद उन्होंने पूजा भट्ट को अप्रोच किया, लेकिन वे भी मूवी में काम करने को तैयार नहीं हुईं। मेकर्स ने ऐश्वर्या राय को भी फिल्म के लिए अप्रोच किया। बताया जाता है कि मेकर्स को आमिर खान ने सजेशन दिया था कि किसी नए चेहरे को मूवी में लिया जाए, लेकिन यहां भी बात नहीं बनी। और आखिरी में फिल्म करिश्मा कपूर की झोली में आ गई। बता दें कि उस वक्त करिश्मा की फिल्में फ्लॉप हो रही थी, लेकिन राजा हिन्दुस्तानी ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया। इस फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था।

5.75 करोड़ के बजट में बनी थी राजा हिन्दुस्तानी

डायरेक्टर धर्मेश दर्शन ने फिल्म राजा हिन्दुस्तानी को 5.75 करोड़ के बजट में तैयार किया था फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई करते हुए 76 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया था। फिल्म 90 के दशक की सबसे कमाई फिल्मों में से एक थी। ये 1996 में सबसे कमाऊ फिल्मों की लिस्ट में चौथे नंबर थी। फिल्म में नदीम श्रवण का संगीत था।

ये भी पढ़ें...

क्या अनंत-राधिका की शादी में शामिल होने बॉलीवुड STARS को मिले थे पैसे?

इधर थके-हारे दिखे सलमान खान, उधर इस हसीना ने बालों में छुपाया चेहरा

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
'वन नेशन वन इलेक्शन पर कांग्रेस ने दिया BJP को झटका'#shorts