Swara Bhaskers का वाट्सएप हैक, मजा लेते हुए यूजर बोले- पेजर यूज करो!

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने अपने व्हाट्सएप अकाउंट के हैक होने की आशंका जताई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है और पेजर इस्तेमाल करने की सलाह दी जा रही है।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 19, 2024 2:52 PM IST

दुनियाभर में आजकल पेजर की चर्चा जोरों पर है। अपने दुश्मनों को मात देने के लिए इजरायल ने जिस तकनीक का इस्तेमाल किया, उसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। इसने ईरान, इजरायल, हिजबुल्ला और हमास आतंकवादियों के बीच संघर्ष में तकनीक की भूमिका को उजागर किया है। बिना किसी बम, लड़ाकू विमान या मिसाइल के, बेहद चालाकी से इस्तेमाल किया गया पेजर जानलेवा साबित हुआ है। इसने दुनिया को ऐसी स्थिति में ला दिया है जहाँ लोग अपने ही शरीर पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। एक तरफ जहाँ पेजर की गूंज है, वहीं दूसरी तरफ बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को भी नेटिज़न्स ने पेजर से जोड़ दिया है!

जी हां, एक्ट्रेस स्वरा भास्कर को आशंका है कि उनका व्हाट्सएप हैक हो गया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि उनके नंबर से आने वाले किसी भी मैसेज का जवाब न दें और न ही किसी भी तरह की प्रतिक्रिया दें। स्वरा ने कहा है कि अगर उस नंबर से कोई मैसेज आए तो उसे तुरंत ब्लॉक कर दें। इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ लोगों ने तो मजे लेते हुए कहा है कि व्हाट्सएप हैक हो गया है तो पेजर इस्तेमाल करें, अकेले इस्तेमाल न करें, पति-पत्नी दोनों इस्तेमाल करें। वहीं कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया कि आपके पति को आप पर शक होगा, तभी उन्होंने ऐसा किया होगा। 

Latest Videos

 

दरअसल, स्वरा भास्कर के खिलाफ इस तरह के नेगेटिव कमेंट्स आने की एक वजह यह भी है कि एक्ट्रेस अक्सर विवादों में घिरी रहती हैं। हाल ही में, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) के पूर्व छात्र और 2020 के दिल्ली दंगों की साजिश के मामले में कई सालों से जेल में बंद उमर खालिद जैसे मुस्लिम युवकों के समर्थन में खुलकर आवाज उठाने पर स्वरा को सोशल मीडिया पर काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। इस तरह के विवादी बयान तब और बढ़ गए जब एक्ट्रेस ने समाजवादी पार्टी के नेता फहद ज़िरार अहमद (Fahad Zirar Ahmad) से शादी की। अब एक बच्ची की माँ बनने के बाद भी नेटिज़न्स एक्ट्रेस को ट्रोल करना नहीं छोड़ रहे हैं। 

कुछ लोगों ने तो यह तक कह दिया था कि मुस्लिम व्यक्ति से शादी करने का फैसला लेने से पहले स्वरा को फ्रिज देख लेना चाहिए था। हालांकि, स्वरा (Swara Bhaskar) ने इन सब बातों पर ध्यान नहीं दिया। शादी के छह महीने बाद ही उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी की फोटो शेयर कर दी थी। उस वक्त लोगों ने कहा था कि अगर बच्चा हिंदू हुआ तो हम आपकी बात मानेंगे। लेकिन बेटी का नाम रबिया रखकर मुस्लिम नाम रखने पर उन्हें और भी ट्रोल किया गया। इसके बाद से ही वह केंद्र सरकार के खिलाफ और आतंकियों के समर्थन में बयान देकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। हाल ही में, देश की न्यायिक व्यवस्था पर एक वीडियो में बोलते हुए, उन्होंने कहा था, 'पिछले चार साल से जेल में बंद उमर खालिद का केस सुनने के लिए जजों के पास समय नहीं है, लेकिन CJI चंद्रचूड़ के पास पीएम मोदी के साथ गणेश पूजा करने का समय है, क्या यह सही है? इस बारे में जवाब दें।' इस तरह उन्होंने जजों के खिलाफ खुलकर नाराजगी जताई थी। 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल