
एंटरटेनमेंट डेस्क । शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुहाना खान ( Suhana Khan ) ने मुंबई के नज़दीक अलीबाग में बड़ी प्रॉपर्टी खरीदी है। सुहाना खान ने 10 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश किया है। इसमें लगभग 1.8 एकड़ में फैले लैंड पार्सल में उन्होंने तीन प्लॉट खरीदे हैं । ये इलाका सेलिब्रिटी के इंवेस्टमेंट का फेवरेट बना हुआ है।
एक लैंड पार्सल में खरीदे तीन प्लॉट
फेमस सेलिब्रिटी शाहरुख खान की बेटी और बॉलीवुड एक्ट्रेस सुहाना खान ने अलीबाग के समुद्र तट इलाके में एक बड़ी डील की है। रियल एस्टेट में ये उनका बड़ा इंवेस्टमेंट है। रिपोर्ट के मुताबिक इस संपत्ति का मूल्य 10 करोड़ रुपये से ज्यादा है, 1.8 एकड़ में फैले लैंड पार्सल पर सुहानी ने तीन प्लॉट की रजिस्ट्री कराई हैं। ये प्लॉट का साइज 1,218 वर्ग फुट, 196 वर्ग फुट और 120 वर्ग फुट है। बीते साल सुहाना ने इसी इलाके में 13 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी थी ।
सुहाना खान ने चुकाया लाखों का रजिस्ट्रेशन चार्ज
IndexTap.com के दस्तावेजों के हवाले से द इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक 12 फरवरी को इसके डॉक्युमेंट तैयार किए गए हैं । इसमें रजिस्ट्रेशन के लिए 57 लाख रुपये का स्टांप शुल्क दिया गया है । हालांकि इसके कोई डॉक्युमेंट शेयर नहीं किए गए हैं ।
टॉप सेलिब्रिटी कर चुके इवेंस्टमेंट
अलीबाग में सेलिब्रिटी लगातार प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं। हाल ही में बॉलीवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी ने इस इलाके में प्लॉट खरीदे थे। क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा ने भी इसी इलाके में रियल एस्टेट में इंवेस्ट किया है।
अकाय के पेरेंटस विराट कोहली- अनुष्का शर्मा ने भी खऱीदी बड़ी प्रॉपर्टी
मुंबई में हाउसफुल के बाद अब इससे सटे इलाकों में सेलिब्रिटी बहुत तेजी से प्लॉट खरीद रहे हैं । 2022 में, क्रिकेटर विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने मुंबई से सटे समुद्र से लगे इलाके में 8 एकड़ का प्लॉट खरीदा थी, जिसके लिए उन्होंने 19.24 करोड़ रुपये में चुकाए थे ।
ये भी पढ़ें
12th fail स्टार Vikrant Massey के लिए कितना खास है बेटे का नाम, बताई मीनिंग
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।