दंगल गर्ल की मौत के बाद उनके पैरेंट्स से मिले आमिर खान, इस एक वजह से भड़के लोग

Published : Feb 23, 2024, 05:45 PM IST
Aamir Khan Meets Suhani Bhatanagar Parents

सार

19 साल की सुहानी भटनागर 17 फ़रवरी 2024 को दुनिया को अलविदा कह गईं। सुहानी को आमिर खान स्टारर ब्लॉकबस्टर 'दंगल' में उनकी बेटी का रोल निभाया था। सुहानी भटनागर को डर्मेटोमायोसिटिस नाम की बीमारी हो गई थी।

एंटरटेनमेंट डेस्क. सुपरस्टार शाहरुख़ खान हाल ही में दिवंगत एक्ट्रेस सुहानी भटनागर के पैरेंट्स से मिलने उनके फरीदाबाद स्थित घर पहुंचे। उन्होंने एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि और उनके पैरेंट्स को सांत्वना दी। इस मौके से आमिर खान की एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें वे सुहानी के पैरेंट्स और अन्य फैमिली मेम्बर्स के साथ पोज दे रहे हैं। आमिर ने सुहानी का एक फोटो फ्रेम भी थामा हुआ है। हालांकि, तस्वीर में सुहानी की मां और आमिर को मुस्कराते हुए देख लोग उनकी आलोचना कर रहे हैं। लोग सवाल उठा रहे हैं कि एक्ट्रेस की मौत के बावजूद वे ऐसे कैसे मुस्करा सकते हैं।

सुहानी की मां और आमिर खान पर इस वजह से भड़क रहे लोग

एक इंटरनेट यूजर ने सुहानी भटनागर के पैरेंट्स संग आमिर खान की तस्वीर शेयर कर लिखा है, "आमिर खान ने फरीदाबाद में सुहानी भटनागर के माता-पिता से मुलाक़ात की। मुझे यकीन नहीं होता कि एक मौत का दुख मनाने के बाद वे मुस्करा रहे हैं।" एक इंटरनेट यूजर ने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा है, "शॉकिंग! ऐसा हो किसी के साथ तो महीनों तक स्माइल भूल जाए।" एक यूजर ने आमिर को सपोर्ट करते हुए लिखा है, "भाई वे उनके (सुहानी) काम पर मुस्करा रहे हैं। मुझे भी यही लगा था, लेकिन उसके बाद लगा कि वो उसको सम्मान दे रहे हैं।" एक यूजर ने पूछा है, "क्या कुछ ऐसा है, जिस पर मुस्करा नहीं सकते।"

 

 

आमिर खान संग 'दंगल' में नज़र आई थीं सुहानी भटनागर

सुहानी भटनागर ने आमिर खान स्टारर ऑलटाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म 'दंगल' में रेसलर महावीर फोगाट (आमिर) की बेटी बबिता फोगाट के बचपन का रोल किया था, जिनकी युवा भूमिका में सान्या मल्होत्रा नज़र आई थीं। हालांकि, नितेश तिवारी निर्देशित इस फिल्म के बाद सुहानी को किसी और फिल्म में नहीं देखा गया। सुहानी भटनागर ने कुछ टीवी कमर्शियल्स में भी नज़र आई थीं। 17 फ़रवरी 2024 को 18 साल की उम्र में सुहानी का निधन हो गया। उन्हें डर्मेटोमायोसिटिस नाम की बीमारी हुई थी। सुहानी की मां पूजा भटनागर ने एक बातचीत में बताया था कि आमिर खान के उनके परिवार संग बहुत अच्छे रिश्ते हैं। आमिर ने अपनी बेटी आयरा की शादी में भी उन्हें बुलाया था। लेकिन वे जा नहीं सके थे।

और पढ़ें…

कौन है यह सुपरस्टार, जिसने एक दिन में की 3 शादियां! 3 बच्चों का है बाप

बात-बात पर रोमांटिक हुए रकुल-जैकी, देखें कपल का पूरा वेडिंग एल्बम

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

आमिर खान को उनके ही बॉडीगार्ड्स ने ऑफिस से निकाला, सुनील ग्रोवर की धमाकेदार कॉमेडी का VIDEO
Mardaani 3 Villain: कौन है मर्दानी 3 की ये खूंखार 'अम्मा', जो भिड़ेगी रानी मुखर्जी