Article 370 Review: शानदार पॉलिटिकल ड्रामा, आर्टिकल 370 को समझने जरूर देखें यामी गौतम की फिल्म

Published : Feb 23, 2024, 10:16 AM IST
yami gautam film article 370 review in hindi

सार

Article 370 Review In Hindi. यामी गौतम की फिल्म आर्टिकल 370 शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी लोग मूवी को लेकर कमेंट्स कर रहे हैं।

एंटरटेनमेंट डेस्क. यामी गौतम (Yami Gautam) की मोस्ट अवेडेट फिल्म आर्टिकल 370 (Article 370) शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म के डायरेक्टर यामी के पति आदित्य धर (Aditya Dhar) हैं। फिल्म जम्मू-कश्मीर के स्पेशल स्टेटस को रद्द करने की पृष्ठभूमि पर बेस्ड है। इसमें डायरेक्टर ने बहुत ही शानदार तरीके से अपनी बात को कहने की कोशिश की है। फिल्म देखने के बाद लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर रहे हैं। साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यदि आर्टिकल 370 समझना है तो इस फिल्म को जरूर देखना चाहिए। आदित्य धर ने फिल्म को 20 करोड़ के बजट में बनाया है। इसमें यामी के अलावा प्रियमणि, अरुण गोविल, किरण करमाकर, राज अर्जुन, राज जुत्सी, दिव्या सेठ शाह लीड रोल में हैं।

क्या है आर्टिकल 370 की कहानी

आदित्य धर की फिल्म आर्टिकल 370 सच्ची घटना पर आधारित है। यामी गौतम की फिल्म 2016 के बाद से कश्मीर घाटी में हुई घटनाओं के आसपास घूमती है। आदित्य ने फिल्म की कहानी को 6 पार्ट में दिखाया है। इसमें एक आतंकवादी संगठन के युवा कमांडर बुरहान वानी की कहानी दिखाई है, जो कश्मीर घाटी में काफी पॉपुलर है। 2016 में उसकी हत्या के बाद जमकर विरोध प्रदर्शन होते हैं और इसके बाद पीएमओ अधिकारी (प्रियमणि) एक्शन में आते हैं। धीरे-धीरे कहानी उस समय में पहुंचती है जब सेंट्रल गवर्नमेंट संविधान सभा से अपना समर्थन वापस ले लेती है और राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू किया जाता है। फिर दिखाया जाता है कि 2019 में पुलवामा आतंकी हमला होता है, इसके बाद केंद्र सरकार हरकत में आती है और एक फैसला करती है। फिल्म में आर्टिकल 370 को समझाने की पूरी कोशिश की गई है और यह क्या है, इसे जानने के लिए फिल्म देखनी पड़ेगी। ओवरऑल फिल्म की बात करें तो इसमें देशभक्ति का जज्बा और राजनीति दिखाई गई है।

कैसा है आर्टिक 370 में स्टारकास्ट का अभिनय

आर्टिकल 370 में यामी गौतम और प्रियामणि लीड रोल में हैं। यामी गौतम एक खुफिया अधिकारी बनी हैं, जिन्होंने अपने किरदार को बहुत ही बेहतरीन तरीके से निभाया है। प्रियामणि पीएमओ में एक अधिकारी रोल में हैं, उन्होंने भी अपने रोल के साथ पूरा जस्टिस किया है। इनके अलावा अरुण गोविल, किरण करमाकर, राज जुत्सी ने भी अपने किरदारों के साथ न्याय किया है। आपको बता दें कि फिल्म में अजय देवगन का वॉइजओवर है, जो बहुत ही शानदार बन पड़ा है।

आर्टिक 370 का डायरेक्शन

आर्टिक 370 का डायरेक्शन आदित्य धर ने बहुत ही शानदार तरीके से किया है। फिल्म में उन्होंने कहीं भी लूप प्वाइंट नहीं छोड़ा है। जो लोग कश्मीर की घटनाओं से वाकिफ है और जिन्हें आर्टिकल 370 के बारे में पता है, बावजूद इसके उन्हें फिल्म में कहीं भी बोरियत महसूस नहीं होगी। फिल्म में कई सीन्स इतने ज्यादा इमोशनल है कि जिन्हें देखकर किसी की भी आंखें भर सकती है। इसके साथ ही फिल्म में कई शानदार एक्शन सीन्स भी देखने को मिल रहे हैं। आदित्य ने फिल्म के हर कलाकार का बेहतरीन तरीके से यूज किया है और उन्हें डिफरेंट तरीके से पेश करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

ये भी पढ़ें...

खुल गया शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा के अफेयर का सच, इसने बताया पूरा सच

न सिंदूर न मंगलसूत्र शादी के बाद इस हाल में दिखीं दुल्हनिया रकुल प्रीत

अजय देवगन की 9 अपकमिंग फिल्में, 1 में दिखेगा शैतानी शक्तियों का तांडव

PREV

मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।

Read more Articles on

Recommended Stories

Dhurandhar box office day 39: धुरंधर ने छठे सोमवार कर डाली इतनी कमाई, देखें कुल कलेक्शन
8 PHOTOS में देखें कृति सेनन की बहन की वरमाला से लेकर सात फेरों तक की झलक