
एंटरटेनमेंट डेस्क. इस साल एक के बाद धमाकेदार फिल्में रिलीज हो रही हैं। इसी बीच करीना कपूर (Kareena Kapoor), कृति सेनन (Karti Sanon) और तब्बू (Tabu) की फिल्म क्रू (Crew) का नया पोस्टर मेकर्स द्वारा शेयर किया गया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील की गई है। बता दें कि फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। डायरेक्टर राजेश कृष्णनन की फिल्म क्रू में तीनों एक्ट्रेसेस एयर होस्टेस का रोल प्ले कर रही हैं। फिल्म के पोस्टर में तीनों हसीनाओं का लुक देखकर फैन्स क्रेजी हो रहे हैं। करीना ने मूवी का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। बता दें कि फिल्म को अनिल कपूर, एकता कपूर, रिया कपूर और शोभा कपूर ने प्रोड्यूस किया है।
क्या लिखा करीना कपूर ने
करीना कपूर ने फिल्म क्रू का पोस्टर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। उन्होंने खुद के साथ कृति सेनन और तब्बू का भी लुक रिवील कर लिखा- रेडी टू चेक इन, टाइम टू प्लाई विद क्रू। #Crew 29 मार्च को सिनेमाघरों में। @tabutiful @kritisanon @diljitdosanjh स्पेशल अपीरिंयस @kapilsharma. सामने आए फिल्म के पोस्टर में तीनों एक्ट्रेसेस लाल रंग की ड्रेस में नजर आ रही है। साथ ही उन्होंने अपने लुक को ब्लू कैप से कंप्लीट किया है। क्रू के पोस्टर पर फैन्स लगातार कमेंट्स कर रहे हैं। एक ने लिखा- आप तीनों कितनी खूबसूरत दिख रही हैं। एक अन्य ने लिखा- तीनों एक्ट्रेसेस को एक साथ देखना किसी बिग ट्रीट से कम नहीं है। एक ने लिखा- फिल्म देखने के लिए इंतजार नहीं सकता।
करीना-कृति-तब्बू का वर्कफ्रंट
करीना कपूर के वर्कफ्रंट की बात करें तो अब वे कम ही फिल्मों में नजर आती हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म क्रू का फैन्स लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, कृति सेनन ने भी लंबे समय से कोई हिट फिल्म नहीं दी है। हाल ही में उनकी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया रिलीज हुई। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ठीकठाक रही। बात तब्बू की करें तो 2023 उनके खास नहीं रहा। 2024 में वे उनकी कुछ फिल्मों रिलीज होगी।
ये भी पढ़ें...
कौन बनी Shaitan में अजय देवगन की बेटी, जिस पर हावी होगी शैतानी ताकत
खुल गया शाहरुख खान-प्रियंका चोपड़ा के अफेयर का सच, इसने बताया पूरा सच
न सिंदूर न मंगलसूत्र शादी के बाद इस हाल में दिखीं दुल्हनिया रकुल प्रीत
मनोरंजन जगत की सबसे खास खबरें अब एक क्लिक पर। फिल्में, टीवी शो, वेब सीरीज़ और स्टार अपडेट्स के लिए Bollywood News in Hindi और Entertainment News in Hindi सेक्शन देखें। टीवी शोज़, टीआरपी और सीरियल अपडेट्स के लिए TV News in Hindi पढ़ें। साउथ फिल्मों की बड़ी ख़बरों के लिए South Cinema News, और भोजपुरी इंडस्ट्री अपडेट्स के लिए Bhojpuri News सेक्शन फॉलो करें — सबसे तेज़ एंटरटेनमेंट कवरेज यहीं।