12th fail स्टार Vikrant Massey के लिए कितना खास है बेटे का नाम, बताई मीनिंग

Published : Feb 24, 2024, 08:11 AM ISTUpdated : Feb 24, 2024, 08:13 AM IST
12th Fail Actor Vikrant Massey

सार

12th fail स्टारर विक्रांत मैसी, शीतल ठाकुर ने अपने बेटे का नाम वरदान रखा, पेरेंटस न्यू बॉर्न बेबी की पहली तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन दिया, 'आशीर्वाद से कम नहीं'।

एंटरटेनमेंट डेस्क । विक्रांत मैसी और शीतल ठाकुर ( Vikrant Massey and Sheetal Thakur) ने अपने न्यू बॉर्न बेबी बॉय तस्वीर के साथ नाम का खुलासा कर दिया है। कपल ने बेटे नाम का मीनिंग भी फैंस को बताया है। विक्रांत और शीतल ने अपने बच्चे का नाम वरदान ( Vardaan ) रखा है, जिसका अर्थ है आशीर्वाद, उन्होंने अपने बच्चे की पहली तस्वीर भी शेयर की है।

विक्रांत और शीतल ने अपने सोशल मीडिया पर बेटे नामकरण संस्कार की दो तस्वीरें शेयर की हैं। पहली तस्वीर में, विक्रांत और शीतल अपने बेटे को एखटक निहार रहे हैं। दूसरी तस्वीर में उन्होंने बच्चे के नाम का खुलासा किया है । एक्टर ने पिक्स के साथ कैप्शन दिया "किसी आशीर्वाद से कम नहीं...हमने उसका नाम वरदान रखा!!!"

 

 

विक्रांस मैसी के द्वारा शेयर की गई ये तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। कुछ घंटों में इस तस्वीर को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।

फरवरी की इस तारीख को किया बेटे वरदान का स्वागत

विक्रांत और शीतल के घऱ 7 फरवरी को नए मेहमान वरदान का आगमन किया है। उन्होंने बेटे के नाम का खुलासा करते हुए लिखा, "क्योंकि हम एक हो गए हैं। हम खुशी और प्यार से फूल रहे हैं। अपने बेटे के बर्थ की इंफर्मेशन देते हुए हम बहुत खुशी महसूसकर रहे हैं। लव, शीतल और विक्रांत।"

 

 

 

सुपरहिट हुई 12th Fail

वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्रांत की लास्ट रिलीज़ 12वीं फेल में देखा गया था। विधु विनोद चोपड़ा के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म आईपीएस ऑफीसर मनोज शर्मा की रियल लाइफ पर बेस्ड है । 27 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हुई इस फिल्म को क्रिटिक्स की खूब तारीफ मिली है। मूवी सुपरडुपर हिट रही है। इस मूवी ने 100 दिन पूरे कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें- 

जानें कब रिलीज होगी करीना कपूर-कृति सेनन-तब्बू की Crew, सामने आया मूवी का धांसू पोस्टर

PREV

Recommended Stories

Dhurandhar Worldwide Collection: रणवीर सिंह की फिल्म 600 CR पार, बस अब 2 फिल्मों को पछाड़ना बाकी
कितने पढ़े-लिखे हैं 'Border 2' के 6 स्टार्स, जानें पूरी स्टारकास्ट की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन