SRK और सलमान ने आमिर की लाइव सिंगिंग पर किया डांस, King की हरकत पर हुआ पंगा?

Published : Oct 18, 2025, 11:32 AM IST
srk salman aamir joy forum

सार

जॉय फोरम 2025, रियाद में शाहरुख, सलमान और आमिर खान ने एक साथ मंच शेेयर किया। आमिर ने ‘ओ रे ताल मिले’ गाया जिस पर शाहरुख और सलमान ने डांस किया। फिर किंग खान ने ऐसा कुछ बोला की आमिर के फैंस नाराज हो गए। 

SRK, Salman And Aamir Joy Forum Riyadh: शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान रियाद में आयोजित जॉय फोरम 2025 में शामिल हुए। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपने सफर के बारे में खुलकर बात की और फनी मोमेंट से यहां मौजूद लोगों को जमकर एंटरटेन भी किया।

आमिर खान ने गाया गाना, शाहरुख खान और सलमान खान ने किया डांस

एक वीडियो क्लिप में, शाहरुख कहते हैं, "सलमान और मैं, हम बस पीछे खड़े होकर थोड़ा डांस करेंगे।" आमिर खान ने कहा, "क्या मस्ती कर रहा है ये।" जब शाहरुख ने सलमान खान को अपने डांस स्टेप्स दिखाए, तो आमिर ने पूछा कि उन्हें कौन सा गाना गाना चाहिए। शाहरुख ने जवाब दिया, "जो भी गाना आपको पसंद हो।" सलमान ने भी कहा, "जो भी गाना आपको पसंद हो, आमिर। हम आपके बैकग्राउंड डांसर हैं।"

ये भी पढ़ें- 

ShahRukh को सलमान ने बता दिया आउटसाइडर! फिर किंग खान ने दिया ये जवाब

शाहरुख ने अचानक रुकवा दी आमिर खान की सिंगिंग

आमिर ने संजीव कुमार स्टारर 1968 की फिल्म अनोखी रात का एक बेहद पॉप्युलर सॉन्गत ओह रे ताल मिले नदी के जल में गाया। पीछे खड़े आमिर, शाहरुख और सलमान ने मुस्कुराकर इस पर डांस किया। वे थिरक ही रहे थे की अचानक शाहरुख ने इसे रुकवा दिया।

 

 

इंटरनेट यूजर्स ने किया आमिर खान का सपोर्ट 

आमिर खान तन्मय होकर गाना जारी रखा, इस बीच शाहरुख ने कहा, "देवियों और सज्जनों, जोरदार तालियां। उनका पहला पब्लिक परफॉरमेंस क्लासिकल सिंगिंग सीखना था। और वह भी सऊदी अरब में।" आमिर ने शाहरुख की तरफ देखा, मुस्कुराए और सिर हिलाया। इस पोस्ट पर रिएक्ट देते हुए एक फैंस ने कहा, "वह और देर तक गाना चाहते थे।" एक यूजर ने पूछा, "क्या शाहरुख ने आमिर को बीच में ही रोक दिया?" एक कमेंट में लिखा था, "मुझे लगता है कि शाहरुख के बोलने सेआमिर थोड़े हैरान थे।" एक ट्वीट में लिखा था, "जब शाहरुख ने गाने की दूसरी लाइन में इंटरप्ट करते हुए अचानक बोलना शुरू किया तो आमिर हैरान रह गए।"

ये भी पढ़ें-

दंगल स्टार Zaira Wasim ने किया निकाह, लाल जोड़े में शेयर की तस्वीर

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Tere Ishk Mein BO Collection Day 8: फिल्म 100 करोड़ के करीब, जानिए कितनी कर ली कमाई?
Dhurandhar बनी 2025 की तीसरी सबसे बड़ी ओपनर, इन 2 फिल्मों को छोड़ बाकी सबको पछाड़ा