दंगल फेम ज़ायरा वसीम ने सोशल मीडिया पर अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की हैं। उन्होंने 2019 में इस्लाम को अपनाने के बाद बॉलीवुड छोड़ दिया था। अब ज़ायरा ने निजी निकाह समारोह में शादी की पुष्टि करते हुए लिखा— "क़ुबूल है x3"।

Dangal Star Zaira Wasim Gets Married : दंगल एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने शादी कर ली है और अपने निजी निकाह समारोह की तस्वीरें शेयर की हैं। 2019 में इस्लाम में गहरा विश्वास जताते हुए उन्होंने बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया था। इसके बाद भी उन्होंने अपनी पब्लिक प्रेजेंस को एकदम गोपनीय बनाए रखा ।

ज़ायरा वसीम ने शेयर की निकाह की तस्वीरें

दंगल मूवी से सुर्खियां बटोरने वाली मशहूर, पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ज़ायरा वसीम ने शादी कर ली है। धार्मिक वजहों का हवाला देकर फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने वाली 23 साल की एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शादी की कुछ तस्वीरों के साथ यह खुशखबरी दी है।

ज़ायरा वसीम ने छिपा लिया चेहरा

अपनी पोस्ट में, ज़ायरा ने खुलासा किया कि वह अब एक मैरिड महिला हैं। उन्होंने अपनी निकाह की दो तस्वीरें शेयर कीं। पहली तस्वीर में उन्हें निकाहनामा (विवाह प्रमाणपत्र) पर साइन करते हुए दिखाया गया था, वहीं दूसरी में वह अपने पति के साथ नजर आ रही हैं। हालांकि लाइमलाइट से दूर रहने के अपने फैसले के मुताबिक, तस्वीरों में दोनों के चेहरे दिखाई नहीं दे रहे थे। तस्वीरों के साथ दिए गए कैप्शन में निकाह के प्रति अपना फेथ जताते हुए उन्होंने बस इतना लिखा, "क़ुबूल है x3"।

View post on Instagram


ज़ायरा वसीम ने छोड़ी लाइम लाइट की दुनिया

ज़ायरा को 2016 में आमिर खान की फिल्म दंगल से प्रसिद्धि मिली, जिसमें उन्होंने पहलवान गीता फोगट के बचपन का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने आमिर खान द्वारा प्रोड्यूस एक और फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार में एक्टिंग से तारीफें बटोरी थी। उन्हें क्रिटिक्स से खूब तारीफें और कई पुरस्कार मिले। इसके बाद, उन्होंने प्रियंका चोपड़ा के साथ द स्काई इज़ पिंक में एक्टिंग की। हालांकि, 2019 में, जब वे अपने करियर के पीक पर पहुंच गई थी, अचानक धर्म की राह को अपनाते हुए बॉलीवुड छोड़ने का फैसला किया था।