ये हैं बॉलीवुड के 10 बड़े धन कुबेर, पहले और दसवें स्टार की नेट वर्थ में 11907 CR का अंतर

Published : Oct 18, 2025, 01:29 PM IST

Bollywood Richest Star: 2025 के सबसे रईस बॉलीवुड सितारों में शाहरुख खान, जूही चावला, ऋतिक रोशन, करन जौहर और अमिताभ बच्चन जैसे सेलेब्रिटी शामिल हैं। धनतेरस के मौके पर हम 10 सबसे रईस सेलेब्रिटी की जानकारी आपके साथ शेयर कर रहे हैं। 

PREV
111

2025 में बॉलीवुड के सबसे रईस एक्टर्स में शाहरुख खान अपने कॉम्पीटिटर सलमान और आमिर खान की कंबाइन नेटवर्थ से आगे निकल गए हैं।  उनकी संपत्ति लगभग ₹12,490 करोड़ है, जो उन्हें न केवल भारत बल्कि ग्लोबल लेवल पर भी सबसे रईस एक्टर बनाती है।

211

किंग खान ने फिल्मों के अलावा रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और कोलकाता नाइट राइडर्स आईपीएल टीम में बड़ा इंवेस्टमेंट किया है। उनकी हिट फिल्मों में कुछ कुछ होता है, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे "रईस", "चेनई एक्सप्रेस", "पाठान", और "जवान" शामिल हैं। इसी के दम पर वे इंडस्ट्री के किंग खान कहलाते हैं।​

311

जूही चावला काफी लंबे समय से फिल्मों में नज़र नहीं आई हैं। बावजूद इसके वे बॉलीवुड की सबसे अमीर एक्ट्रेस में शामिल की जाती हैं, उनकी कुल नेटवर्थ लगभग ₹7,790 करोड़ है। फिल्मों के अलावा उनकी अपनी प्रोडक्शन कंपनी और बिजनेस वेंचर्स हैं, जिससे वो अच्छा खासा धन कमाती हैं। "कयामत से कयामत तक" से सफर शुरु करने वाली एक्ट्रेस की हिट लिस्ट में यस बॉस, बोल राधा बोल और "हम हैं राही प्यार के" जैसी मूवी शामिल हैं।

411

ऋतिक रोशन की नेटवर्थ लगभग ₹3,100 करोड़ है, वे अपने पिता राकेश रोशन के साथ अपने होम प्रोडक्शन के को-ऑनर हैं। वे टॉप कंपनियों के ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं। कहो ना प्यार है, जोधा अकबर "वार", "कृष", "काबिल" और "धूम 2" जैसी फिल्मों ने उन्हें बॉलीवुड में खास मुकाम दिया। डांसिंग स्टाइल और एक्शन सीन के कारण वे पॉप्युलर है। उन्होंने रियल स्टेट में भी इंवेस्टमेंट किया हुआ है।

511

करन जौहर भी बॉलीवुड के सबसे रईस सितारों की लिस्ट में शामिल हैं, उनकी नेटवर्थ ₹1740 करोड़ के करीब है। वे प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और टीवी होस्ट के रूप में कई बिजनेस होल्ड करते हैं। फिल्मों जैसे, कुछ-कुछ होता है, "कभी खुशी कभी ग़म", "ऐ दिल है मुश्किल", "स्टूडेंट ऑफ द ईयर" में शानदार डायरेक्शन से उन्होंने अपनी पहचान बनाई है। उनकी प्रोडक्शन कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने कई सुपरहिट फिल्में दी हैं।​

611

सलमान खान की कुल नेटवर्थ लगभग ₹2,900 करोड़ आसपास बताई जाती है। ग्लेक्सी अपार्टमेंट में 1 बीएचके में रहने वाले सलमान ने मैंने प्यार किया, हम आपके हैं कौन, "बजरंगी भाईजान", हम साथ-साथ हैं, "सुल्तान", "टाइगर ज़िंदा है" जैसी हिट फिल्में दी हैं। वे कई ब्रांड एंडोर्समेंट करते हैं। उनका खुद का प्रोडक्शन हाउस है।​

711

अक्षय कुमार की कुल संपत्ति ₹2,500 करोड़ के लगभग बताई जाती है। उनकी हर साल 3 से 4 फिल्में रिलीज हो जाती हैं। वे कई ब्रांड एंडोर्समेंट के जरिए भी कमाई करते हैं। वह दो प्रोडक्शन हाउस, 'हरि ओम एंटरटेनमेंट' और 'केप ऑफ गुड फिल्म्स' के को-ऑनर हैं, जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मों का निर्माण किया है।

811

आमिर खान भी बॉलीवुड के सबसे रईस कलाकारों में शामिल किए जाते हैं, जिनकी नेटवर्थ लगभग ₹1,900 करोड़ है। लगान, "दंगल", "पीके", "3 इडियट्स" फिल्मों ने उन्हें सपरहस्टार बना दिया। आमिर खान प्रोडक्शन ने लापता लेडीज जैसी लोअर बजट जैसी फिल्मों से अरबों की कमाई की है। वे अपनी फिल्मों के अलावा ट्रेनिंग और डॉक्यूमेंट्री प्रोजेक्ट्स में भी इंवेस्टमेंट किया है।​

911

अमिताभ बच्चन 83 साल के हो गए हैं। वे अभी फिल्मों और टीवी पर एक्टिव हैं। उनकी संपत्ति ₹1,630 करोड़ के आस-पास बताई जाती है। उन्होंने "शोले", मुकद्दर का सिकंदर, "ब्लैक", और "पिंक" जैसी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ी है। वे टीवी की दुनिया में भी बहुत सक्रिय हैं, जो उनकी कमाई का बड़ा स्रोत है।​

1011

दीपिका पादुकोण, की नेटवर्थ तकरीबन ₹500 करोड़ है, वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल की जाती हैं। उनकी हिट मूवी में "पद्मावत", "पीकू", "तमाशा", और "चेन्नई एक्सप्रेस" शामिल हैं। वे कई फैशन और ब्रांड्स के लिए पॉप्युलर हैं।​

1111

प्रियंका चोपड़ा, जिनकी कुल संपत्ति लगभग ₹583 करोड़ है, वे बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों जगहों पर एक्टिव हैं। वे ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया पर कंपनियों के प्रचार से अच्छी खासी कमाई करती हैं। उन्होंने "बाजीराव मस्तानी", मुझसे शादी करोगी, ऐतराज, "मैरी कॉम" जैसी हिट फिल्में दी हैं। उनकी और शाहरुख खान जो की इस लिस्ट में टॉप पर है, दोनों की संपत्ति में 11907 CR का अंतर है। 

Read more Photos on

Recommended Stories