60 करोड़ में बनी-कमाई 600 करोड़ के पार..., OTT पर इस दिन आ सकती है यह फिल्म

Published : Sep 25, 2024, 05:54 PM IST
60 करोड़ में बनी-कमाई 600 करोड़ के पार..., OTT पर इस दिन आ सकती है यह फिल्म

सार

'स्त्री 2' ने बॉक्स ऑफिस पर 579 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म की ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें आ रही हैं कि यह अक्टूबर में पूजा और दिवाली के मौके पर रिलीज हो सकती है।

मुंबई: श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव स्टारर फिल्म 'स्त्री 2' एक महीने से भी ज्यादा समय से सिनेमाघरों में धूम मचा रही है। फिल्म की कमाई में अभी भी कोई कमी नहीं आई है। फिल्म के बजट और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को देखते हुए कहा जा सकता है कि हाल के दिनों में बॉलीवुड में किसी भी फिल्म को इतनी बड़ी सफलता नहीं मिली है. 

600 करोड़ के जादुई आंकड़े की ओर 'स्त्री 2' तेजी से बढ़ रही है। फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 579 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। महज 60 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. 

मैडॉक फिल्म्स के सुपरनैचुरल यूनिवर्स का हिस्सा है 'स्त्री 2'। 2018 में अमर कौशिक द्वारा निर्देशित और राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर अभिनीत 'स्त्री' से मैडॉक फिल्म्स के सुपरनैचुरल यूनिवर्स की शुरुआत हुई थी। 2022 में आई वरुण धवन और कृति सैनन स्टारर फिल्म 'भेड़िया' के बाद, इस फ्रैंचाइज़ी की अगली फिल्म 'मंज्यु' आई थी। यह भी एक बड़ी हिट रही थी। इसके बाद 15 अगस्त को 'स्त्री 2' रिलीज हुई थी. 

पिछले लगभग एक महीने से 'स्त्री 2' की ओटीटी रिलीज को लेकर खबरें आ रही हैं। अमेजन प्राइम वीडियो ने फिल्म के ओटीटी राइट्स हासिल कर लिए हैं। पहले खबर आई थी कि फिल्म 27 सितंबर को ओटीटी पर रिलीज होगी। लेकिन, सिनेमाघरों में फिल्म के शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इसकी ओटीटी रिलीज टाल दी गई है. 

इसके लिए निर्माताओं और ओटीटी प्लेटफॉर्म के बीच सहमति बन गई है। उम्मीद है कि फिल्म अगले महीने ओटीटी पर रिलीज होगी। नई जानकारी के मुताबिक, अक्टूबर में पूजा और दिवाली के मौके पर 'स्त्री 2' ओटीटी पर रिलीज हो सकती है.

PREV

Recommended Stories

कितनी है Dhurandhar के इन 7 स्टार्स की उम्र, कौन सबसे बड़ा और कौन छोटा, जानें
पलाश और स्मृति मंधाना की क्यों टली शादी, Palak Muchhal ने तोड़ी चुप्पी