Suhana Khan vs Aryan Khan: कौन ज़्यादा रईस? कौन कर रहा SRK का नाम रोशन

Published : May 21, 2025, 07:11 AM ISTUpdated : May 21, 2025, 07:26 AM IST

सुहाना खान और आर्यन खान, दोनों ही अपने-अपने करियर में आगे बढ़ रहे हैं। लेकिन कौन ज़्यादा अमीर है? जानिए उनकी नेट वर्थ और कामयाबी की कहानी।

PREV
111

सुहाना खान का 22 मई को 25 वां बर्थडे सेलीब्रेट करेंगी । वे साल 2026 में रिलीज होने जा रही किंग मूवी में अपने पिता शाहरुख खान के साथ बड़े पर्दे पर डेब्यू करने जा रही हैं। 

211

शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान अब फैशन डीवा बन चुकी हैं। कई कंपनियों के ऐड में भी वे नजर आ चुकी हैं। सोशल मीडिया पर भी ब्रांड प्रमोशन करती हैं। 

311

शाहरुख और गौरी के बेटे आर्यन खान अपनी सुहाना से तीन साल बड़े हैं। यहां हम सुहाना और आर्यन के करियर,अचीवमेंट और नेट वर्थ पर डिटेल शेयर कर रहे हैं। 

411

सुहाना खान ने साल  2023 में नेटफ्लिक्स मूवी The Archies  से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने इसमें वेरोनिका लॉज का किरदार निभाया था। वहीं वे अब अपने पिता शाहरुख खान के साथ सिल्वर स्क्रीन पर मेगा बजट मूवी किंग के साथ डेब्यू करने जा रही हैं।

511

सुहाना ने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी के टिश स्कूल ऑफ आर्ट्स से फिल्ममेकिंग का कोर्स किया है। वे मुंबई के पृथ्वी थिएटर में भी अभिनय की बारीकियां सीख चुकी हैं। 

611

जीक्यू इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुहाना खान की नेटवर्थ तकरीबन 13 करोड़ रुपये है। उन्होंने रियल एस्टेट में इंवेस्टमेंट किया है। हाल ही में उन्होंने मुंबई में दो लग्जरी अपार्टमेंट खरीदे हैं।

711

12 नवंबर 1997 को जन्मे आर्यन खान, करन जौहर की फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ और ‘कभी अलविदा ना कहना’ में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए थे। एनिमेटेड फिल्म ‘हम हैं लाजवाब’ के लिए उन्होंने अपनी आवाज दी है।

811

मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढाई करे के बाद आर्यन खान ने university of southern california से फिल्म मेकिंग और राइटिंग का कोर्स किया है। वहीं स्कूल ऑफ सिनेमैटिक आर्ट्स से उन्होंने फिल्म और टेलीविजन प्रोडक्शन में ग्रेजुएशन किया है। 

911

आर्यन खान फिल्मों में एक्टिंग नहीं करने की बात कह चुके हैं। उनका इंटरेस्ट राइटिंग और डायरेक्शन में है। 2023 में आर्यन ने प्रीमियम फैशन और लिकर ब्रांड D'YAVOL X को लॉन्च किया, ये जैकेट्स और टी-शर्ट्स का लग्जरी ब्रांड बन गया है।

1011

आर्यन ने 2025 में नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज द बास्टर्ड्स ऑफ बॉलीवुड ( the bastards of bollywood )  के साथ बतौर डायरेक्टर शुरुआत की है।

1111

न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक आर्यन खान की कुल संपत्ति 80 करोड़ बताई गई है। उन्होंने भी रियल एस्टेट में इंवेस्ट में किया है। वे अपनी बहन सुहाना खान से  6 गुना ज्यादा अमीर हैं। 

Read more Photos on

Recommended Stories